Advertisement

Shivpal को बीजेपी में मिलाकर ही मानेंगे Yogi , Akhilesh अब क्या करेंगे

शिवपाल यादव वो जिसने जब अखिलेश अकेले हुए तो चाचा ने उनका साथ दिया । और बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पार्टी का विलय सपा में कर लिया। यही नहीं हमेशा साथ रहने की बात भी कही..लेकिन इस सब के बावजूद भी चाचा को वो सम्मान कभी मिल ही नहीं पाया ।अब ऐसा लगता है बार बार कटाक्ष कर योगी उन्हें बीजेपी में मिलाकर ही रहेंगे।

Author
04 Sep 2024
( Updated: 11 Dec 2025
01:50 AM )
Shivpal को बीजेपी में मिलाकर ही मानेंगे Yogi , Akhilesh अब क्या करेंगे
Shivpal Yadav एक ऐसा नाम जो यूपी की राजनीति में बड़े ही बेबेस और लाचार रहने वाले के रूप जाना जाने लगा है। शिवपाल यादव वो जिसने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की बात हर बार मानी लेकिन उनके अपने भतीजे ने इस कदर उन्हें मजबूर कर दिया था की उन्हें समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनानी पड़ी।यही नहीं मुलायम सिंह यानि नेताजी के जाने के बाद ।जब अखिलेश अकेले हुए तो चाचा ने उनका साथ दिया ।और बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पार्टी का विलय सपा में कर लिया । यही नहीं हमेशा साथ रहने की बात भी कही। लेकिन इस सब के बावजूद भी चाचा को वो सम्मान कभी मिल ही नहीं पाया । लेकिन अब लगता है कि शायद चाचा बीजेपी में आ ही जाएंगे। कैसे जानते हैं।


अब विधानसभा हो या जनसभा चाचा के साथ जो हुआ उसके मजे योगी ने भी खूब लिए। और जब जब योगी ने चाचा के साथ जो हुआ उसकी बात की शिवपाल की आखों में दर्द भी दिखाई दिया।

यही नहीं योगी ने कभी अखिलेश के बगल में सीट ना मिलने पर तो कभी चाचा की तुलना पंडूलम और फुटबॉल से कर दी।

योगी यहां भी नहीं रुके उन्होंने विधानसभा में ये तक कह दिया कि चाचा को देखकर उन्हें महाभारत याद आती है उनके साथ छल हुआ है।

शिवपाल भर चुके थे। एक दिन विधानसभा में उनकी बेबसी का बांध टूटा और उन्होंने योगी से कह दिया गच्चा तो आपने भी दिया था ।

लेकिन सीएम योगी आज भी शिवपाल यादव को निशाने पर लेना नही भूलते। अब योगी ने कह दिया कि "पिछले 7 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है। आज व्यापारी किसान और बेटी सब सुरक्षित हैं। रोजगार मिल रहा है पहले यूपी में चाचा भतीजे नौकरी के नाम पर वसूली करने निकल जाते थे। पहले यूपी का सम्मान नहीं था आज यूपी के व्यक्ति को लोग सम्मान से बैठाते  हैं और पलक बिछा कर खड़े होकर आपका सम्मान लोग करते हैं"

अब योगी के इन सभी बयानों से क्या ये समझ नहीं आता की वो अब भरे हुए शिवपाल चाचा को बीजेपी में मिलाकर ही रहेंगे।ये हम कह तो नहीं रहे लेकिन योगी के बयान और बार बार चाचा पर ताबड़तोड़ कटाक्ष से लग तो यही रहा है।



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें