Bangladesh में मारे जा रहे हिंदुओं पर चुप्पी साधने वाले नेताओं को Yogi ने खूब लताड़ा
Lok Sabha Election में कांग्रेस और सपा दलितों के नाम पर खूब मांगती थी वोट, बात जब बांग्लादेश में मारे जा रहे दलित हिंदुओं के लिए आवाज उठाने की आई। तो ना ही राहुल गांधी की जुबान खुली। और ना ही अखिलेश यादव की। जिन्हें अब भगवाधारी योगी आदित्यनाथ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Follow Us:
मारे जा रहे हिंदू, फिर भी चुप है गांधी परिवार
दरअसल आरक्षण विरोधी प्रदर्शन की आग में जल रहे बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।उनके मंदिर तोड़े जा रहे हैं, सड़कों पर मार कर घसीटा जा रहा है। जिनमें ज्यादातर दलित समुदाय के हिंदू हैं। लेकिन इसके बावजूद ना तो अखिलेश यादव ने हिंदुओं के लिए आवाज उठाई और ना ही राहुल गांधी ने बांग्लादेश में मारे जा रहे हिंदुओं के लिए कोई ट्वीट किया। अखिलेश यादव के पास सांप की वीडियो पोस्ट करने के लिए तो वक्त है। लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए ट्वीट करने का वक्त नहीं है। उनके लिए आवाज उठाने का वक्त नहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ जबसे बांग्लादेश में हिंसा हो रही है। तब से सिर्फ एक बार आठ अगस्त को राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुद्दे पर ट्वीट किया। वो भी अंतरिम सरकार की कमान संभालने वाले मोहम्मद युनुस को बधाई देने के लिए। लेकिन एक बार भी हिंदुओं का ना तो नाम लिया और ना ही उनकी सुरक्षा की बात की। जिस पर सीएम योगी का गुस्सा फूट पड़ा और जाति पर राजनीति करने वाले राहुल अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि। जो बांग्लादेश में हो रहा है। वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है लेकिन जिनके मुंह सिले हुए हैं, इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा।
बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधने वाले अखिलेश और राहुल को इशारों ही इशारों में लताड़ने वाले सीएम योगी ने हिंदुओं को ऐसे नेताओं से सावधान करते हुए कहा कि जो राम और कृष्ण के अस्तित्व को नहीं मानते। जिन लोगों में ये भाव नहीं कि दुनिया के किसी कोने में कोई हिंदू प्रताड़ित हो रहा है तो उसके लिए आवाज उठा सकें। क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर हम आवाज उठाएंगे तो वोट बैंक खिसक जाएंगे।
बांग्लादेश में मारे जा रहे हिंदुओं पर चुप्पी साधने वाले विपक्ष के तमाम नेताओं को लताड़ने वाले सीएम योगी ने इससे पहले भी इस मामले को लेकर बयान दे चुके हैं। कुछ ही दिनों पहले एक बयान में उन्होंने बांग्लादेश के हालात से हिंदुओं को सबक लेने की नसीहत दी थी।
ये तो गनीमत है कि बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर हैं। और ऐसे पद पर बैठने वाले नेताओं पर कुछ बाध्यताएं होती हैं। अगर वो मुख्यमंत्री नहीं होते तो फिर बांग्लादेश में मारे जा रहे हिंदुओं के लिए और भी दमदार अंदाज में आवाज उठाते। जिसका ट्रेलर देखना है तो शाहरुख खान पर दिया गया योगी आदित्यनाथ का ये बयान सुन लीजिये।
योगी आदित्यनाथ का ये बयान साल 2015 का है जब वो गोरखपुर से सांसद हुआ करते थे और इसी तरह से दहाड़ते थे। साल 2017 में मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठने के बाद सीएम योगी अब थोड़ा संभल कर बोलते हैं। बहरहाल संवैधानिक दायरे में रह कर सीएम योगी ने बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए तरह आवाज उठाई है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें