Advertisement

Akhilesh के दबंग सांसद की योगी ने अक्ल ठिकाने लगाई

प्रवर्तन निदेशालय जिस तरह से बुलडोज़र लेकर पहुंचा।तुरंत कहा जाने लगा कि ये तो योगी सरकार का बुलडोज़र है जो सीधा सपा सांसद के अवैध क़ब्ज़े पर दहाड़ा है।

03 Aug, 2024
( Updated: 03 Aug, 2024
03:27 PM )
Akhilesh के दबंग सांसद की योगी ने अक्ल ठिकाने लगाई

 उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगता है कसम खा ली है कि किसी भी अवैध क़ब्ज़े को रहने नहीं देंगे,फिर चाहे वो कोई आम आदमी हो, माफ़िया हो, समाजवादी पार्टी का सांसद हो या फिर अपनी ही पार्टी का कोई नेता हो बुलडोज़र दहाड़ता है तो सबक़े लिए एक जैसा ही चलता है और सारे अवैध अतिक्रमण को तोड़ते हुए निकल जाता है। इसी कड़ी में अब यूपी की राजधानी लखनऊ में ED ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की ज़मीन को ज़ब्त कर लिया। इसी के साथ उनका अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बुलडोज़र तक ले जा पहुंची।

अब बुलडोज़र की कार्रवाई हो और उसे योगी से ना जोड़ा जाए ऐसा कैसे हो सकता है।प्रवर्तन निदेशालय जिस तरह से बुलडोज़र लेकर पहुंचा, तुरंत कहा जाने लगा कि ये तो योगी सरकार का बुलडोज़र है जो सीधा सपा सांसद के अवैध क़ब्ज़े पर दहाड़ा है। दरअसल जौनपुर से सपा सांसद और बसपा सरकार में कभी मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवागा की ज़मीन पर ED ने बुलडोज़र चलाया है। ये कार्रवाई लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्कूटर इंडिया के पास हुई जहां पर उनकी करोड़ों की ज़मीन और अवैध क़ब्ज़ा था। सपा के जिस सांसद पर ये कार्रवाई हुई है उनके बारे में विस्तार से जान लीजिए।

कौन हैं बाबू सिंह कुशवाहा ?

  • 59 साल के बाबू सिंह कुशवाहा पढ़े लिखे नेता हैं।
  • वो बांदा ज़िले से ताल्लुक़ रखते हैं।
  • 90 के दशक में वो बसपा से जुड़े और कार्यालय प्रभारी बने।
  • 2003 में मायावती ने उन्हें पंचायतीराज मंत्री बनाया।
  • 2007 में बाबू सिंह कुशवाहा के पास कई मंत्रालय थे।
  • कुछ मामलों को लेकर उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था।
  • अब वो सपा से जुड़कर राजनीति कर रहे हैं और जौनपुर से सांसद हैं।
  • बाबू सिंह कुशवाहा मायावती सरकार में हुए NRHM घोटाले में आऱोपी हैं।
  • इस मामले की जांच ED कर रही है।
  • इसी मामले में ये कार्रवाई हुई।

फ़िलहाल, बाबू सिंह कुशवाहा की मुश्किलें आने वाले वक़्त में किस तरह से बढ़ती हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें