Advertisement

'भारतीयों का खून बहाने वालों को नहीं बख्शेंगे...', PM मोदी का पाकिस्तान पर करारा वार, कहा-22 मिनट में घुटनों पर ला दिया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बदले दक्षिण एशिया के परिदृश्य और पाकिस्तान की आतंकवादी घटनाओं में भूमिका के बीच पीएम मोदी ने आतंकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. पाक के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ट्रंप को 'खुश' करने की कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीयों का खून बहाने वाले जान लें कि अब उनका कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है, दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी कि कैसे पाक को 22 मिनट में ही ला दिया गया.

Created By: केशव झा
24 Jun, 2025
( Updated: 25 Jun, 2025
10:10 AM )
'भारतीयों का खून बहाने वालों को नहीं बख्शेंगे...', PM मोदी का पाकिस्तान पर करारा वार, कहा-22 मिनट में घुटनों पर ला दिया

इजरायल-ईरान के बीच जंग और इस्लामाबाद की वॉशिंगटन को 'खुश' करने की कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने मुनीर की ट्रंप से निजी मुलाकात के बाद पहली बार बात करते हुए सीधे शब्दों में संदेश देते हुए कहा कि भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है, जो भी खून बहाएगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा

'देशहित ही भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज का भारत देशहित में जो सही है, उसके हिसाब से कदम उठाता है. पीएम मोदी मंगलवार को दिल्ली में आयोजित श्रीनारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत की शताब्दी समारोह बैठक में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने मंच से सशक्त होते भारत के जज्बे को सलाम किया. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. कहा कि 22 मिनट में  ही हमने दुश्मन को घुटने पर ला दिया. 
 
'भारतीयों का खून बहाने वाले कहीं भी सुरक्षित नहीं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत तेजी से दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. हाल में दुनिया ने देखा है कि भारत का सामर्थ्य क्या है. ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कठोर नीति को दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है. हमने दिखा दिया है कि भारतीयों का खून बहाने वाले आतंकवादियों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है.

'मेड इन इंडिया हथियारों की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखी ताकत'
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मेड इन इंडिया' हथियारों की प्रशंसा करते हुए कहा, "आज का भारत देशहित में कदम उठाता है. आज सैन्य जरूरतों के लिए भी भारत की विदेशों पर निर्भरता लगातार कम हो रही है. हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर हो रहे हैं, जिसका प्रभाव हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है. हमारी सेनाओं ने भारत में बने हथियारों से दुश्मन को 22 मिनट में घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में 'मेड इन इंडिया' हथियारों का डंका पूरी दुनिया में बजेगा."

श्रीनारायण गुरु को पीएम मोदी ने किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनारायण गुरु को नमन किया है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में श्रीनारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत की शताब्दी समारोह बैठक आयोजित की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं श्रीनारायण गुरु को नमन करता हूं और महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

'श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच हुई मुलाकात थी ऐतिहासिक'

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम एक ऐतिहासिक घटना को याद कर रहे हैं, जिसने न सिर्फ हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई दिशा दी, बल्कि एक स्वतंत्र भारत के सपने को भी गति दी. उन्होंने कहा कि 100 साल पहले श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच हुई मुलाकात आज भी बहुत प्रेरणादायक है. यह उस समय बहुत महत्वपूर्ण क्षण था. आज भी यह एक स्वतंत्र और विकसित भारत के सपने को ऊर्जा प्रदान करता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विशेषता है कि हमारा देश जब भी मुश्किलों के भंवर में फंसता है तो कोई न कोई महान विभूति देश के किसी कोने में जन्म लेकर समाज को नई दिशा दिखाता है. कोई समाज के आध्यात्मिक उत्थान के लिए काम करता है तो कोई सामाजिक क्षेत्र में समाज सुधारों को गति देता है. श्रीनारायण गुरु ऐसे ही महान संत थे.

पीएम मोदी ने कहा, "श्री नारायण गुरु के आदर्श पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी पूंजी हैं. जो लोग देश और समाज की सेवा के लिए संकल्प पर काम करते हैं, श्री नारायण गुरु उनके लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं." प्रधानमंत्री ने कहा, "श्री नारायण गुरु ने एक ऐसे समाज की परिकल्पना की थी, जो भेदभाव से मुक्त हो. मुझे संतोष है कि आज देश सैचुरेशन अप्रोच पर चलते हुए भेदभाव की हर गुंजाइश को खत्म कर रहा है."

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवगिरी मठ और पूज्य संतों से जुड़े लोग जानते हैं कि मैं श्रीनारायण गुरु और शिवगिरी मठ के प्रति कितना समर्पित हूं. मैं खुद को सच में सौभाग्यशाली मानता हूं कि शिवगिरी मठ हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है. ये बहुत बड़ी कृपा है कि मठ के संतों ने हमेशा मुझ पर प्यार और स्नेह बरसाया है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement