Bharat Dojo Yatra निकालने चले Rahul Gandhi पर क्यों भड़क गईं Mayawati
Lok Sabha Election से पहले भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ठीक विधानसभा चुनावों से पहले भारत डोजो यात्रा निकालने का ऐलान किया है जिस पर बुरी तरह भड़कीं मायावती ने राहुल गांधी को दे दी तगड़ी नसीहत ।
Follow Us:
मायावती ने डोजो यात्रा का निकाल दिया दम
29 अगस्त, यानि खेल दिवस के दिन राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हम हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे, तो हमारे कैम्प में हर शाम जिउ-जित्सु प्रैक्टिस का रूटीन था। यह फिट रहने का एक सीधा सा तरीका था, लेकिन यह जल्दी ही एक कम्युनिटी एक्टिविटी में बदल गया। हम जिस शहर में रुकते, वहां यात्रा में शामिल लोग और उन शहरों के यंग मार्शल आर्ट स्टूडेंट्स शामिल होते थे। हमारा मकसद इन युवाओं को इस जेंटल आर्ट की खूबसूरती बताना था, जो मेडिटेशन, जिउ-जित्सु, आइकिडो और नॉन वॉइलेंट टेक्नीक्स का कॉम्बिनेशन है। हम चाहते थे कि हिंसा की जगह उनमें जेंटलनेस हो, जिससे उन्हें अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने में मदद मिल सके। इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं आप सभी से अपना अनुभव शेयर करना चाहता हूं। उम्मीद है कि आप में से कुछ लोग जेंटल आर्ट की प्रैक्टिस के लिए इंस्पायर होंगे। भारत डोजो यात्रा जल्द ही आ रही है।
ठीक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत डोजो यात्रा का ऐलान किया तो यूपी की चार बार की मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती बुरी तरह से भड़क गईं। उन्होंने एक ट्वीट में कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा: पेट भरे लोगों के लिए डोजो और अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इंकार नहीं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ेपन आदि के त्रस्त जीवन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या, जो पेट पालने के लिए दिन-रात कमरतोड़ मेहनत को मजबूर हैं? ’भारत डोजो यात्रा’ क्या उनका उपहास नहीं? कांग्रेस और इनके इंडी गठबंधन ने आरक्षण और संविधान बचाने के नाम पर एससी, एसटी और ओबीसी का वोट लेकर अपनी ताकत तो बढ़ा ली, लेकिन अपना वक्त निकल जाने पर उनके भूख और तड़प को भुलाकर उनके प्रति यह क्रूर रवैया अपनाना क्या उचित है? खेल का राजनीतिकरण हानिकारक है, जो अब और नहीं।
राहुल गांधी ने भारत डोजो यात्रा निकालने का ऐलान किया तो भड़कीं मायावती ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए यहां तक कह दिया कि सबसे पहले तो खेल का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। और दूसरी बात, जिन लोगों को पेट भर भोजन नहीं मिल पाता, उनके लिए तो डोजो यात्रा किसी मजाक की तरह है। कांग्रेस को लताड़ने के साथ ही मायावती ने बीजेपी को भी नहीं बख्शा। एक ट्वीट में उन्होंने कहा: केंद्र और राज्य सरकारें देश के करोड़ों गरीबों और मेहनतकश लोगों को सही और सम्मानपूर्वक रोटी-रोजी की व्यवस्था कर पाने में अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए उनसे भूखे पेट भजन कराते रहना चाहती हैं, लेकिन विपक्षी कांग्रेस का भी वैसा ही जनविरोधी रवैया जनता को कैसे गवारा हो सकता है?
कांग्रेस की जिस भारत डोजो यात्रा पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती भड़की हुई हैं, उस भारत डोजो यात्रा के बारे में आपको बता दें कि: क्या होता है डोजो? डोजो एक तरह के मार्शल आर्ट सिखाने की जगह है। यह ऐसी जगह होती है, जहां लोग जूडो-कराटे या किसी दूसरे मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस कर सकते हैं। जापानी भाषा में इसे 'जाने का रास्ता' कहते हैं। सबसे शुरुआती डोजो बौद्ध मंदिरों के अंदर बने होते थे, जहां गहन प्रशिक्षण होता था, जिसमें केंडो की मार्शल आर्ट के साथ-साथ मेडिटेशन भी शामिल था।
राहुल गांधी ने इसी डोजो का जिक्र करते हुए ऐलान किया है कि वह जल्द ही भारत में डोजो यात्रा निकालने वाले हैं, जिस पर बुरी तरह से भड़कीं मायावती ने उन्हें नसीहत दे दी कि सबसे पहले लोगों का पेट भरने की जरूरत है, तब जाकर इस तरह की डोजो यात्रा निकालनी चाहिए।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें