Jammu-Kasmir Assembly Result: श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर कौन जीत रहा बाजी! शुरुआती रुझानों में कैसा है माहौल ?
जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों की काउंटिंग जारी है। इनमें कश्मीर रीजन में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाए हुए हैं। तो वहीं जम्मू रीजन में बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है। जम्मू रीजन की श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुए हैं। इस सीट पर बीजेपी काफी आगे चल रही है।
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के शुरूआती नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। यहां 10 साल बाद 90 विधानसभा सीटों पर कुल 3 चरणों में मतदान हुए थे। इनमें पहले चरण में 18 सितंबर को दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग हुई थी। आखिरी चरण में कुल 40 सीटों पर 69.65 फीसदी वोटिंग हुई थी। देश भर की नज़रे जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों पर है। क्योंकि बीजेपी जब से केंद्र की सत्ता में आई है। तब से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इनमें सबसे बड़ा फैसला धारा 370 और 35A को लेकर था। बता दें कि 5 अगस्त 2019 को संसद में आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य का स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। ऐसे में बीजेपी को यहां के नतीजों से काफी उम्मीदें हैं। शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है। दोनों ही पार्टियां 49 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं बीजेपी करीब 27 सीटों पर आगे चल रही हैं। पीडीपी का हाल बेहाल है और सिर्फ 3 सीटों पर वह आगे चल रही है। निर्दलीय और छोटी पार्टियां 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुई हैं। जम्मू रीजन की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। वही कश्मीर रीजन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को भारी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों में हर किसी की नजर कई वीआईपी सीटों पर हैं। इनमें श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट भी शामिल है। फिलहाल यहां से बीजेपी अच्छी बढ़त बनाए हुई हैं।
श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर कौन जीत रहा बाजी
जम्मू रीजन की हॉट सीटों में शामिल श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा करीब 1600 वोटों से आगे चल रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी जुगल किशोर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। तीसरे पर कांग्रेस प्रत्याशी भूपिंदर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू बाहुल्य इस क्षेत्र में सभी प्रत्याशी हिंदू हैं। बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है।
श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर जो भी जीतेगा वह इतिहास लिखेगा
बता दें कि इस सीट से जो भी प्रत्याशी जीत दर्ज करेगा। वह इतिहास लिखेगा। दरअसल परिसीमन के बाद साल 2022 में अस्तित्व में आई इस सीट पर पहली बार कोई विधायक बनेगा। इस सीट पर 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत कई नई विधानसभा सीटों का निर्माण किया गया था। जिनमें से एक श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट है। दरअसल इस सीट की चर्चा इसलिए सबसे ज्यादा है। क्योंकि इसका नाम देश के कई तीर्थ स्थलों में से एक श्री माता वैष्णो देवी के नाम पर रखा गया है। यह नई सीट गूल अरनास और कई रियासी निर्वांचन क्षेत्रों को मिलकर बनाया गया है।
नई सीट बनने के बाद गूल अरनास सीट को समाप्त कर दिया गया है। इस नई सीट में कटरा तहसील,भोमाग तहसील,रियासी तहसील,भाबर ब्रह्माणा,भागा कोटली और कोटली बजालीय न पंचायतों को शामिल किया गया है। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू कश्मीर के रियासी जिले का एक शहर और तहसील है। यहां करीब 73000 हजार मतदाता हैं। बता दें कि इस सीट का परिणाम कुल 8 राउंड की काउंटिंग के बाद सामने आएगा।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें