Advertisement

कौन हैं Ajay Pal Sharma जिन्हें Yogi सरकार ने सौंपी Maha Kumbh की सुरक्षा की जिम्मेदारी ?

Maha Kumbh की सुरक्षा के लिए जहां सात चरणों की सुरक्षा तैयार की गई है तो वहीं दूसरी तरफ जौनपुर जिले से योगी सरकार ने तेज तर्रार आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा को भी प्रयागराज बुला लिया है जिन्हें बदमाशों का काल कहा जाता है !

24 Dec, 2024
( Updated: 24 Dec, 2024
02:21 PM )
कौन हैं Ajay Pal Sharma जिन्हें Yogi सरकार ने सौंपी Maha Kumbh की सुरक्षा की जिम्मेदारी ?
प्रयागराज। एक ऐसी प्राचीन नगरी है। जहां गंगा। यमुना और अदृश्य सरस्वती जैसी पवित्र नदियों का संगम है। जिसे प्राचीन ग्रंथों में तीर्थ राज भी कहा जाता है। ऐसी पुण्य नगरी में सदियों से हर बारह साल बाद महाकुंभ लगता रहा है। और इस बार 13 जनवरी साल 2025 को इस महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। जहां देश दुनिया से 45 करोड़ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने वाला है। जिनकी सुरक्षा भी योगी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है।जिससे निपटने के लिए योगी सरकार ने एक ऐसे धाकड़ पुलिस अफसर को मैदान में उतार दिया है। जिसे कोई सिंघम कहता है। तो कोई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट। जिसका नाम है IPS अजय पाल शर्मा।


उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ में इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने वाला है। जिनकी सुरक्षा भी योगी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। यही वजह है कि इस बार महाकुंभ में सात लेयर की ऐसी सुरक्षा होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

सात चरणों में होगी महाकुंभ की सुरक्षा। पहले चरण में मूल स्थल पर यात्रियों की चेकिंग होगी। दूसरे चरण में ट्रेन, बस, निजी वाहनों की चेकिंग होगी। तीसरे चरण में प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग होगी। चौथे चरण में टोल प्लाजा पर चेकिंग की जाएगी। 5वें चरण में प्रयागराज कमिश्नरेट सीमा पर चेकिंग।
छठे चरण में मेला क्षेत्र के आउटर पर चेकिंग होगी। 7वें चरण में इनर प्वॉइंट पर श्रद्धालुओं की चेकिंग होगी।

महाकुंभ की सात चरणों की सुरक्षा के साथ ही 22 दिसंबर को योगी सरकार का एक ऐसा आदेश आ गया जिससे गुंडे बदमाशों और माफियाओं के साथ साथ आतंकी वारदात के मंसूबे पालने वाले लोगों की रूह कांप जाएगी। क्योंकि महाकुंभ की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यानि एसीपी बना कर प्रयागराज में उतार दिया है। जिनके बारे में कहा जाता है वो एक ऐसे आईपीएस अफसर हैं जिनकी तैनाती जिस जिले में होती है। उस जिले के गुंडे बदमाशों के दिलों में खौफ भर देते हैं। और ये हम नहीं कह रहे हैं। ये एनकाउंटर के आंकड़े बता रहे हैं। क्योंकि प्रयागराज में तैनाती से पहले योगी सरकार ने उन्हें वाराणसी से पड़ोसी जिले जौनपुर की कमान सौंपी थी। जहां बतौर एसपी महज 23 महीने के कार्यकाल में ही उन्होंने गदर मचा दिया। और देखते ही देखते जिला जौनपुर पूर्वांचल के तमाम जिलों को पछाड़ते हुए एनकाउंटर के मामले में नंबर वन जिला बन गया।

बदमाशों के लिए काल बने IPS अजय पाल !


एसपी के तौर पर अजय पाल शर्मा ने 5 फरवरी 2023 को जौनपुर की कमान संभाली थी और इन 23 महीनों के कार्यकाल में कुल 97 एनकाउंटर हुए जिनमें 103 बदमाश घायल हुए हैं जबकि चार बदमाश ढेर हो चुके हैं, इतना ही नहीं करीब ढाई सौ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

गुंडे बदमाशों की अकड़ ढीली करने वाले अजय पाल शर्मा को अब योगी सरकार ने महाकुंभ की सुरक्षा के लिए प्रयागराज भेज दिया है। जिसकी खबर मिलते ही खुद अजय पाल शर्मा ने एक ट्वीट में कहा। "23 महीने के जौनपुर के सफर पर लगा विराम, अगला पड़ाव प्रयागराज, इस दौरान मुझे जौनपुर की संस्कृति, लोगों के स्नेह और सहयोग के अनुभव के साथ ही साथ जौनपुर में तैनात साथियों के साथ अपराध पर नियंत्रण करने का नया अनुभव प्राप्त हुआ, मेरी यह कोशिश होगी कि जिस विश्वास और अपेक्षाओं के साथ मुझे शासन द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊं, प्रयागराज के नए सफर पर निकलते हुए मुझे अत्यंत खुशी है कि मां गंगा ने कुंभ मेला के मौके पर तीसरी बार यह अवसर दिया कि मैं अपनी सेवा दे पाऊं, जय गंगा मैया" 

जौनपुर की सुरक्षा संभालने वाले तेज तर्रार आईपीएस अजय पाल शर्मा को बहुत ही सोच समझ कर योगी सरकार ने प्रयागराज में कुंभ मेला की सुरक्षा के लिए भेजा है। क्योंकि इससे पहले भी अजय पाल शर्मा दो बार कुंभ की सुरक्षा संभाल चुके हैं। और उन्हें अच्छा खासा अनुभव है। ऐसी स्थिति में काम करने की। यही वजह है कि योगी सरकार ने अजय पाल शर्मा को जौनपुर से प्रयागराज बुला लिया। आपको बता दें पंजाब के लुधियाना में जन्में 2011 बैच के आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा तेजतर्रार कार्यशैली और अपराधियों के खिलाफ बिना रुके अभियान चलाने के लिए सिंघम, दबंग और दी रियल कमांडर के उपनाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं वो डायल-112 के एसपी का चार्ज संभालने के साथ ही सहारनपुर, गाजियाबाद, हाथरस और नोएडा जैसे जिलों में भी तैनात रह चुके हैं। ऐसे तेज तर्रार आईपीएस अफसर के बारे में आपका क्या कहना है ।


Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement