'जब 470 सांसद अपने होंगे तब देश 'हिंदू राष्ट्र' बनेगा...', जगतगुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, कहा- जगन्नाथ धाम मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने पर कहा कि 'जब संसद में अपने 470 सांसद होंगे, तब देश हिंदू राष्ट्र बनेगा.' फतेहपुर में रामगंज पक्का तालाब में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ धाम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान रामभद्राचार्य ने यह भी कहा कि 'इस मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा.'
Follow Us:
तुलसी पीठाधीश्वर के जगतगुरु रामभद्राचार्य ने देश में हिंदुओं के हालात, आबादी और हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. यूपी के फतेहपुर में रामगंज पक्का तालाब में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ धाम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि आज देश में हालात ऐसे बन गए हैं कि हमारे बच्चों को अपने वेद शास्त्र और धर्म ग्रंथो के नाम तक पता नहीं, जबकि मुस्लिम समुदाय का बच्चा-बच्चा कुरान पड़ता है. इस दौरान उन्होंने जगन्नाथ मंदिर निर्माण को धार्मिक जागरण का प्रतीक बताया.
'संसद में जब 470 सांसद होंगे तब देश हिंदू राष्ट्र बनेगा'
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने पर कहा कि 'जब संसद में अपने 470 सांसद होंगे, तब देश हिंदू राष्ट्र बनेगा.' फतेहपुर में रामगंज पक्का तालाब में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ धाम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान रामभद्राचार्य ने यह भी कहा कि 'इस मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा. देश की हिंदू आबादी 80 फीसदी होनी चाहिए, तभी सनातन संस्कृति सुरक्षित रह सकती है.'
'बच्चों को संस्कार और धार्मिक शिक्षा देने पर दिया जोर'
रामभद्राचार्य ने हिंदू संस्कृति और परंपराओं पर जोर देते हुए देश के सभी सनातनी परिवारों से अपील की कि 'हिंदू संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण पर ध्यान दें. अपने बच्चों को संस्कार और धार्मिक शिक्षा दें, ताकि नई पीढ़ी अपने धर्म की जड़ों से जुड़ी रहे. आज हालात ऐसे हैं कि हमारे देश में हिंदुओं के बच्चों को अपने वेद शास्त्र और धर्म ग्रंथो के नाम तक नहीं पता है, जबकि मुस्लिम समुदाय का बच्चा-बच्चा कुरान पड़ता है. वह अपनी संस्कृति और धर्म से जुड़ा हुआ है.'
'जगन्नाथ मंदिर निर्माण धार्मिक जागरण का प्रतीक'
कार्यक्रम में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने जगन्नाथ मंदिर निर्माण को धार्मिक जागरण का प्रतीक बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'यह सिर्फ ईश्वर का धाम नहीं बल्कि हिंदू एकता और सामाजिक समर्थन का प्रतीक बनेगा.' उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि 'मंदिर निर्माण में सभी वर्गों को बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए. जिससे यह फतेहपुर जनपद धर्म नगरी के रूप में प्रतिष्ठित हो सके. इस कार्यक्रम के दौरान कई अन्य साधु-संत मौजूद रहें, इनमें जगन्नाथपुरी धाम पुरी के मुख्य पुजारी दैतातय भवानी दास जी महाराज भी शामिल हुए.
'चित्रकूट में बनेगा गुरुकुल'
यह भी पढ़ें
भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे जगतगुरु रामभद्राचार्य ने यह भी कहा कि 'चित्रकूट में एक गुरुकुल बनाया जाएगा, जिसमें हिंदू बच्चों को धर्म शास्त्रों की शिक्षा दी जाएगी.' इस दौरान रामभद्राचार्य ने कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी नेता संतोष तिवारी से 4 लाख ईंटों का दान लेने की बात कही, जिसपर संतोष ने हामी भरी.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें