'जब बुलाने वालों को ऐतराज नहीं, तो जाने वालों को क्यों होगा..,' शशि थरूर के साथ मंदिर पहुंचे मुस्लिम सांसद का बड़ा बयान
भारतीय डेलिगेशन का हिस्सा बने मुस्लिम सांसद सरफराज अहमद इस वक्त शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में कई देशों के दौरे पर हैं. जहां आज वह अपने दल के साथ एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'जब बुलाने वालों को कोई ऐतराज नहीं, तो फिर बुलाने वालों को क्यों होगा? उनके इस फैसले को लेकर टीम के सभी सदस्यों ने सराहना की है.

भारतीय डेलिगेशन के रूप में कई सांसदों, राजदूत और वरिष्ठ नेताओं की 7 टीमें UNSC से मान्यता प्राप्त अलग-अलग देशों के दौरे पर है. इनमें कांग्रेस नेता शशि थरूर टीम का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के अलावा कई देशों के दौरे पर है. जहां पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए भारत की तरफ से एक ठोस कदम है. इस बीच शशि थरूर के नेतृत्व वाला भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल गुयाना के बाद अब पनामा पहुंच चुका है. जहां उनकी टीम के सभी सदस्य एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इनमें एक मुस्लिम सांसद सरफराज अहमद भी शामिल थे. उनके मंदिर जाने के फैसले को लेकर शशि थरूर ने जमकर तारीफ की है. वहीं खुद सांसद सरफराज अहमद ने भी मंदिर पहुंचने और दर्शन करने पर प्रतिक्रिया दी है.
मंदिर पहुंचे मुस्लिम सांसद अहमद सरफराज ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय डेलिगेशन का हिस्सा बने मुस्लिम सांसद सरफराज अहमद इस वक्त शशि थरूर के नेतृत्व में कई देशों के दौरे पर हैं. जहां आज वह अपने दल के साथ एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'जब बुलाने वालों को कोई ऐतराज नहीं, तो फिर बुलाने वालों को क्यों होगा? उनके इस फैसले को लेकर टीम के सभी सदस्यों ने सराहना की है.
यह बहुत भावुक क्षण था - शशि थरूर
कांग्रेस नेता ने अपने टीम के सदस्यों संग दर्शन करने के बाद मुस्लिम सांसद सरफराज अहमद की प्रशंसा करते हुए भावुक पल बताया है. उन्होंने कहा, बहुदलीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पनामा सिटी में भारतीय संस्कृति के केंद्र गया और वहां सुंदर मंदिरों में दर्शन किए. यह बहुत भावुक क्षण था. जब हमारे मुस्लिम सहकर्मी सरफराज अहमद अपने हिंदू और सिख सहकर्मियों के साथ मंदिर पहुंचे.'
पनामा में भी पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाईं
बता दें कि शशि थरूर ने पनामा में भी पाकिस्तान को जमकर घेरा और वहां के विधानसभा अध्यक्ष डाना कास्टेडा के साथ बैठक की. थरूर ने कहा कि 'हम सभी अलग- अलग राजनीतिक पृष्ठभूमि और भारत के अलग अलग हिस्से से आते हैं, लेकिन हम सभी राष्ट्रीय उद्देश्य में एकजुट हैं. हमने 22 अप्रैल के बाद पहलगाम आतंकी हमले के बाद देखा कि क्या पाकिस्तान सरकार इस बड़े अपराध के अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी. ऐसे में जब कुछ भी नहीं हुआ. फिर हमने 2 हफ्ते बाद पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए. हालांकि, हम ऐसा नहीं चाह रहे थे, लेकिन हमें ऐसा लगा कि आतंकवादी कृत्य को बिना दंडित किए छोड़ना गलत है.'
शशि थरूर के प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल है
शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में कई दिग्गज नेता शामिल हैं. इनमें सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जी एम हरीश बालयोगी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी (भारतीय जनता पार्टी), भुवनेश्वर कलिता (भारतीय जनता पार्टी), मिलिंद देवरा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (भारतीय जनता पार्टी) और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत संधू हैं. यह टीम अभी कई और देशों का भी दौरा करेगी.