मुसलमानों को ईद की बधाई देते हुए क्या बोले PM Modi और CM Yogi ?
PM Modi, Nitish Kumar, Mamata Banerjee की तरह योगी सरकार ने भी मुसलमानों को दी ईद की बधाई लेकिन इसके बावजूद CM Yogi ने बता दिया क्यों उन्हें भगवाधारी हिंदू कहा जाता है ! #
Follow Us:
बात सड़क पर नमाज पढ़ने पर लगाए गये प्रतिबंध की हो। या फिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की। पूरे रमजान भर भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में भी योगी के उत्तर प्रदेश की चर्चाएं होती रही। क्योंकि सरकार ने सख्ती के साथ सड़क पर नमाज पढ़ने पर बैन लगाने के साथ ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी पहले ही हटवा दिये थे। जिसकी वजह से सीएम योगी को मुस्लिम विरोधी बताया जाने लगा था। ऐसे में हर किसी को बस इसी बात का इंतजार था कि क्या देश के बाकी मुख्यमंत्रियों की तरह योगी भी मुसलमानों को ईद बधाई देंगे। और बधाई भी देंगे तो क्या कहेंगे। इन तमाम सवालों पर उस वक्त विराम लग गया जब ईद के दिन सुबह सुबह ही मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से ईद की बधाई का संदेश आ गया। और सीएम योगी की ओर से यूपी के तमाम मुसलमानों को ईद की बधाई देते हुए लिखा गया है।
"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है, खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही, आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है, यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है, इस पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए"
सबसे बड़ी बात तो ये है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से हर साल ईद पर इसी तरह का संदेश जारी किया जाता है। और इस बार भी मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ही ईद की बधाई दी गई। खुद सीएम योगी ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ईद को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है। क्योंकि इससे पहले भी सीएम योगी ने अपने पर्सनल सोशल मीडिया हैंडल से कभी ईद की बधाई नहीं दी। लेकिन हां। हिंदुओं को जरूर भगवाधारी सीएम योगी तीज त्योहारों पर बधाई देते रहते हैं। यहां तक कि नवरात्रि के पहले दिन भी सीएम योगी ने हिंदुओं को बधाई दी और पूरे नव दिन तक बधाई देते रहते हैं। तो वहीं दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तो खुद अपने एक्स हैंडल से मुसलमानों को ईद की बधाई दी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तो उर्दू में ईद की बधाई देते हुए लिखा " ईद मुबारक! ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर सभी को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं तो वहीं जालीदार टोपी पहनने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ईद की बधाई देते हुए लिखा " ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए "
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ईद की बधाई देते हुए लिखा " अमन, भाईचारे और सौहार्द का त्योहार ईद-उल-फितर की सभी को दिली मुबारकबाद, आप सभी स्वस्थ, सुखी और खुशहाल रहें, यही दुआ करता हूं, ईद मुबारक"
इतना ही नहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ईद की बधाई देते हुए लिखा " चाँद बारीक है, आज ईद है, सबको ईद मुबारक!
यहां तक की देश का प्रधानमंत्री होने के नाते नरेंद्र मोदी ने भी अपने पर्सनल एक्स अकाउंट से मुसलमानों को ईद की बधाई देते हुए लिखा "ईद-उल-फितर की बधाई, यह त्यौहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक!
इससे पहले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने पीएम मोदी के नाम पर सौगात-ए-मोदी के नाम से गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा भी भेजा था। यहां तक कि जब रमजान का महीना शुरु हुआ था। तो उस वक्त भी पीएम मोदी ने मुसलमानों को रमजान की बधाई दी थी।
पीएम मोदी ने ठीक रमजान के दिन दो मार्च को ट्वीट भी किया था। इस बात से समझ सकते हैं कि पीएम मोदी हों या फिर विपक्ष के दूसरे नेता। अपने पर्सनल सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से ईद रमजान पर मुसलमानों को बधाई दी।लेकिन भगवाधारी योगी आदित्यनाथ इस मामले में सबसे अलग हैं। उन्होंने अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट से ना तो रमजान की बधाई दी और ना ही ईद की बधाई दी। हालांकि यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय से जरूर मुसलमानों को ईद की बधाई दी गई। क्योंकि ये एक परंपरा है। जिसे योगी सरकार में भी निभाया जा रहा है। सीएम योगी और दूसरे नेताओं की राजनीति में यही फर्क है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें