Yogi राज में UP में आया क्या बदलाव, देश-विदेश के उद्योगपतियों ने बताया
Yogi Adityanath जैसे कड़क मुख्यमंत्री ने जिस तरह से कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया है ये उसी का असर है कि आज उत्तर प्रदेश में निवेश भी आ रहा है और देश विदेश के उद्योगपति भी यूपी के बदलते माहौल के लिए Yogi की तारीफ भी कर रहे हैं।
Follow Us:
बाबा के बुल्डोजर का यूपी में दिखा जलवा
सैमसंग का यूपी से बहुत गहरा नाता है। हम जब 1996 में पहली बार यहां आए थे तो कोई सोच भी नहीं सकता था कि सैमसंग नोएडा में सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगा। 2018 में यह तब सच हो गया, जब हमने ईस्ट मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज का उद्घाटन किया। सैमसंग यूपी में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। नोएडा में हमारी मोबाइल फैक्टरियां मेक इन इंडिया का प्रतीक हैं। हम भारत से मेक फॉर द वर्ल्ड के लिए प्रतिबद्ध हैं।
देश की मशहूर कंपनी बिरला कॉरपोरेशन के MD और CEO संदीप घोष ने भी योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि-
रोटी, कपड़ा के बाद मकान हर किसी का सपना होता है। हमारे 100 बोरी सीमेंट से पीएम आवास योजना का घर बन जाता है। सीमेंट इंडस्ट्री में दस गुना से ज्यादा श्रम उत्पादन होता है, स्किल डेवलपमेंट भी होता है। पांच साल में हमें 600 करोड़ का इंसेंटिव मिला है, जो दूसरे राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा है। राज्य में गवर्नेंस का माहौल, किए गए वादे की डिलीवरी पर निवेश तय होता है। इससे कारोबारी में विश्वास पैदा होता है। यही विश्वास आज यूपी के लिए पैदा हुआ है।
एक दौर था जब फाइलें सरकारी दफ्तरों में धूल फांकती थीं, लेकिन योगी राज में ऐसा नहीं होता। क्योंकि योगी सरकार ने ईज ऑफ डूइंग यानी यूपी में कारोबार की शुरूआत की सरलता पर बहुत मेहनत की है, जिसका असर यह हुआ कि यूपी में निवेश भी आ रहा है और एचसीएल जैसी दिग्गज कंपनी के अध्यक्ष पवन के दनकर योगी सरकार के इस काम की तारीफ भी कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि-
HCL ने तमिलनाडु से निकल कर यूपी को अपना घर बनाया है। हम भारत की टॉप-3 कंपनी हैं। यूपी में हाल ही में लखनऊ में 800 करोड़ का निवेश किया है। यह इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि सरकार की पॉलिसी के तहत बहुत कम समय में सारा काम हो गया। लखनऊ की इकाई में करीब 85 फीसदी कर्मचारी यूपी से और उसमें भी 70 फीसदी सिर्फ लखनऊ से हैं। इस सरकार में जो चीज मुझे अलग दिखती है, वह है प्रो-एक्टिवनेस। समस्या हर काम में आती है लेकिन उसके समाधान करने का तरीका अद्भुत है।
योगी राज में उद्योगपतियों को अपना कारोबार करने के लिए जो सहूलियत मिल रही है, यह इसी का असर है कि एचसीएल के अध्यक्ष ने यूपी में अगले तीन साल में करीब 4,200 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। पांच सौ करोड़ का निवेश तो अकेले लखनऊ में ही करेंगे, जबकि 3,700 करोड़ का निवेश यमुना एक्सप्रेसवे में किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ हैवी वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड के MD शेनू अग्रवाल ने योगी सरकार को प्रगतिशील सरकार बताते हुए कहा कि-
शायद ही देश का कोई कोना होगा जहां अशोक लीलैंड और हिंदुजा ग्रुप का व्यवसाय न फैला हो, लेकिन हमें जो सहयोग और प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार से मिला है, वो किसी सरकार से नहीं मिला। पिछले साल अगस्त में मुख्यमंत्री के साथ हिंदुजा ग्रुप की पहली बैठक हुई। यूपी को लेकर उनका विजन, निवेश और रोजगार बढ़ाने का उनका पैशन व इनोवेशन इतना प्रभावशाली था कि मीटिंग के तुरंत बाद फैसला किया कि हमारा अगला निवेश उत्तर प्रदेश में होगा और सिर्फ 5 महीने में अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक बस और ट्रक फैक्टरी का शिलान्यास हो गया। यह सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही संभव है।
सीमेंट बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में से एक जेके सीमेंट के MD ने भी योगी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि-
जेके सीमेंट ने पिछले 6 साल में 1,500 करोड़ की तीन सीमेंट यूनिट लगाई है। आखिरी यूनिट 2024 में प्रयागराज में सिर्फ 9 महीने में लगाई। यह पहला ऐसा प्रदेश है जहां सरकारी टीम इंडस्ट्री से पूछती है कि आपको कोई परेशानी तो नहीं है। यही वजह है कि आगे भी यूपी में 1,500 करोड़ का नया निवेश करेंगे। मुख्यमंत्री ईज ऑफ डूइंग की बात करते हैं लेकिन यह क्या होता है, उन्होंने यह करके दिखाया है।
देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों का यह बयान बता रहा है कि जबसे यूपी में योगी सरकार आई है, उत्तर प्रदेश का माहौल कितना बदल गया है। अब बेखौफ होकर उद्योगपति यूपी में निवेश करते हैं, जिससे यहां के लोगों के लिए रोजगार के मौके भी बढ़ रहे हैं। और यह सब कुछ अगर संभव हो पाया तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है सीएम योगी के सख्त तेवर, जिनके राज में यूपी पुलिस ने गुंडे, बदमाशों और माफियाओं की ऐसी कमर तोड़ी कि अब तक जो खौफ उद्योगपतियों के चेहरे पर दिखता था, वह खौफ अब गुंडे, बदमाशों और माफियाओं पर दिखने लगा है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें