Advertisement

महाराष्ट्र में होगा 20 नवंबर को मतदान, जानिए चुनाव के कार्यक्रम की तारीख

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। ईसीआई महाराष्ट्र में समावेशी और सुलभ चुनावों के जरिए सुचारू मतदान अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Created By: NMF News
16 Oct, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
11:04 AM )
महाराष्ट्र में होगा 20 नवंबर को मतदान, जानिए चुनाव के कार्यक्रम की तारीख

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, पिछली बार की तुलना में इस बार भी हम पीडब्ल्यूडी और महिलाओं से संचालित बूथ को बनाएंगे।"

राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में 12.43 लाख वोटरों की उम्र 85 साल से अधिक है। इसके अलावा ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6,031 है। 1.85 करोड़ युवा वोटरों की उम्र 20 से 29 साल के बीच है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। ईसीआई महाराष्ट्र में समावेशी और सुलभ चुनावों के जरिए सुचारू मतदान अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की तारीख

22 अक्टूबर (मंगलवार)- राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तारीख

29 अक्टूबर (मंगलवार)- नामांकन की अंतिम तिथि

30 अक्टूबर (बुधवार)- नामांकन की जांच की तिथि

04 नवंबर (सोमवार)- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

20 नवंबर- महाराष्ट्र में एक चरण में होगा चुनाव

23 नवंबर- महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए होगी मतगणना

बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना-भाजपा और एनसीपी की सरकार है। वहीं, विपक्ष में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट), और शिवसेना (यूबीटी) है।

यह भी पढ़ें

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें