'वोटों के डकैत वापस आना चाहते हैं', EC पर राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का करारा जवाब
गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब इसके बाद एक तरफ जहां चुनाव ने आयोग ने राहुल गांधी को जवाब दिया है वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस को वोटों का डकैत बता दिया है.
Follow Us:
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को मतदाता सूची में तथाकथित गड़बड़ी की बात कह निर्वाचन आयोग पर कई आरोप लगाए थे. इस मुद्दे पर गठबंधन के सहयोगी राहुल के साथ खड़े हैं, तो वहीं भाजपा ने नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए जवाब में कहा गया है कि राहुल गांधी ने पुरानी स्क्रिप्ट दोहराई है. उन्हें देश माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद ने लगाया था वोट में हेरफेर का आरोप
गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट में हेरफेर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीपीटी पर जानकारी दी. उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में पांच तरह की हेराफेरी के जरिए एक लाख से अधिक वोट ‘चुराए’ गए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ हमारे लोकतंत्र पर एक ‘एटम बम’ की तरह है. गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के वोट के आंकड़ों का विश्लेषण किया है.
उन्होंने दावा किया था कि हमारे आंतरिक सर्वेक्षणों के अनुसार हमें कर्नाटक में (2024 के लोकसभा चुनाव में) 16 सीट जीत रहे थे. हालांकि, हमने नौ सीट जीतीं. फिर हमने सात सीट पर अप्रत्याशित हार पर ध्यान केंद्रित किया और महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र को चुना. हमारे पास जो भी आंकड़ा है, वह 2024 के चुनावों का है, जो निर्वाचन आयोग से प्राप्त किया गया है.’
निशिकांत दुबे का राहुल गांधी पर पलटवार
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 1980 में इंदिरा गांधी के समय 500 से अधिक स्थानों पर बूथ कैप्चरिंग और वोट चोरी हुई थी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा, "वोटों के डकैत वापस आना चाहते हैं."
वोटों के डकैत वापस आना चाहते हैं https://t.co/IAyADWZzll
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 8, 2025यह भी पढ़ें
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह उसी तरह का माहौल वापस लाना चाहता है, जिससे अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और महिलाओं के वोटिंग अधिकारों का हनन हो. विपक्ष के सलाहकार उन्हें गलत दिशा में ले जा रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें