Advertisement

भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का पहला मुंबई दौरा, सीएम फडणवीस समेत शीर्ष हस्तियों से मुलाकात

सीएम फडणवीस ने अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर अपने पर स्वागत किया और मुलाकात की तस्वीरें साझा की.

Author
17 Jan 2026
( Updated: 17 Jan 2026
07:47 PM )
भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का पहला मुंबई दौरा, सीएम फडणवीस समेत शीर्ष हस्तियों से मुलाकात

भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर अपने पहले आधिकारिक दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं. मुंबई में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा और टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से भी मुलाकात की थी. 

अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर मुंबई दौरे पर

महाराष्ट्र सीएम के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कर अमेरिकी राजदूत ने लिखा, "आज मेरी महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ एक शानदार मीटिंग हुई. हमने व्यापार और निवेश, एंटरटेनमेंट, तकनीक, मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे खास क्षेत्रों में अमेरिका और महाराष्ट्र के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी की प्राथमिकता पर चर्चा की. हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं."

सीएम फडणवीस ने अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर अपने पर स्वागत किया 

वहीं सीएम फडणवीस ने लिखा, "भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का मुंबई में अपने आधिकारिक घर पर स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. सीजी माइकल श्रूडर भी उनके साथ शामिल हुए. हमने महाराष्ट्र और अमेरिका के बीच सहयोग को बढ़ाने और गहरा करने पर बहुत अच्छी चर्चा की. हमने महाराष्ट्र में अमेरिकी निवेश बढ़ाने और महाराष्ट्र की कंपनियों द्वारा अमेरिका में अपनी मौजूदगी बढ़ाने जैसे कई विषयों पर भी चर्चा की."

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने नवी मुंबई इंटरनेशनल एडुसिटी समेत हमारे कुछ खास और स्ट्रेटजिक कामों के बारे में बताया. दोनों पक्ष यूएस-महाराष्ट्र पार्टनरशिप को और गहरा करने के लिए और मिलकर काम करने पर सहमत हुए."

आरबीआई के गवर्नर से मुलाकात की जानकारी देते हुए सर्जियो गोर ने एक्स पर लिखा, "आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा से मिलकर बहुत अच्छा लगा. हमने सहयोग बढ़ाने के क्षेत्रों पर चर्चा की, जिसमें नई स्टेट-ऑफ-द-आर्ट अमेरिकी तकनीक भी शामिल है."

अमेरिकी राजदूत ने आरबीआई गवर्नर और टाटा चेयरमैन से की मुलाकात

अमेरिकी राजदूत ने टाटा कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से भी मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर कर गोर ने लिखा, "टाटा कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के साथ मेरी एक अच्छी मीटिंग हुई. यह एक ऐसा समूह है जिसकी 150 साल पुरानी शानदार विरासत है और जिसकी अमेरिका में अच्छी-खासी मौजूदगी है."

यह भी पढ़ें

अमेरिकी राजदूत गोर ने लिखा था, "मुंबई में अपने पहले दौरे की शुरुआत हमारे वाणिज्य दूतावास से करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हमारी समर्पित टीम अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें