Advertisement

ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का हुआ उद्घाटन, CM योगी ने वियतनाम के डेलिगेशन से की मुलाक़ात

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार से शुरू हुए पांच दिवसीय वैश्विक उद्योग महाकुंभ में भाग लेते हुए सीएम योगी ने वियतनाम के राजदूत समेत विभिन्न डेलिगेट्स से मुलाकात की।

Created By: NMF News
26 Sep, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
12:00 AM )
ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का हुआ उद्घाटन, CM योगी ने वियतनाम के डेलिगेशन से की मुलाक़ात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024' के उद्घाटन समारोह के दौरान वियतनाम के डेलिगेशन से विशेष तौर पर मुलाकात की। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार से शुरू हुए पांच दिवसीय वैश्विक उद्योग महाकुंभ में भाग लेते हुए सीएम योगी ने वियतनाम के राजदूत समेत विभिन्न डेलिगेट्स से मुलाकात की।  

जल्द ही उत्तर प्रदेश में वियतनाम की कंपनियां खाद्य प्रसंस्करण और आईटी के क्षेत्र में निवेश कर सकती हैं।वियतनाम इस महा आयोजन में पार्टनर कंट्री की भूमिका निभा रहा है। ऐसे में, वियतनाम के दल के कार्यक्रम में सहभागिता को लेकर सीएम योगी ने विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मंच से वियतनाम की तारीफ करने के साथ ही राजदूत से मुलाकात के दौरान भी उन्होंने वियतनाम की सहभागिता और प्रतिबद्धता को लेकर आभार व्यक्त किया। वियतनाम के डेलिगेशन में पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन करने वाले कलाकार भी हैं, जिन्होंने बुधवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन कर देश दुनिया से आए विजिटर्स की वाहवाही बटोरी।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ हो गया। इसके उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन और 25 करोड़ जनता की ओर से उपराष्ट्रपति का स्वागत करता हूं। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से आनंद और प्रोत्साहन का अवसर है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें