यूपी के चर्चित CO अनुज चौधरी का होगा प्रमोशन, योगी सरकार देने जा रही ASP की जिम्मेदारी, एक होली-52 जुमा वाले बयान से आए थे चर्चा में
यूपी की योगी सरकार अनुज चौधरी को CO से अब ASP पद के लिए प्रमोट करने जा रही है. उनके प्रमोशन को लेकर पुलिस विभाग में विभागीय प्रोन्नति समिति (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी-DPC) की बैठक हुई. अनुज के साथ कुल 29 डिप्टी एसपी के नाम पर चर्चा की गई है. बता दें कि अनुज चौधरी 2012 बैच के पीपीएस अफसर है.
Follow Us:
यूपी के चर्चित CO अनुज चौधरी को प्रदेश की योगी सरकार प्रमोशन देने जा रही है. वह CO के बाद अब ASP की जिम्मेदारी संभालेंगे. खबरों के मुताबिक, प्रमोशन की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई है. ऐसे में कुछ ही दिनों के अंदर उनके प्रमोशन का आदेश जारी हो सकता है. बता दें कि अनुज चौधरी खेल कोटे से पुलिस विभाग में आए थे. वह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं.
CO अनुज चौधरी का होगा प्रमोशन
खबरों के मुताबिक, यूपी की योगी सरकार अनुज चौधरी को CO से अब ASP पद के लिए प्रमोट करने जा रही है. उनके प्रमोशन को लेकर पुलिस विभाग में विभागीय प्रोन्नति समिति (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी-DPC) की बैठक हुई. अनुज के साथ कुल 29 डिप्टी एसपी के नाम पर चर्चा की गई है. बता दें कि अनुज चौधरी 2012 बैच के पीपीएस अफसर है. उनके प्रमोशन के लिए कुछ बड़े बदलाव भी किए गए हैं. साल 2005 में अनुज अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए थे. ऐसे में वह इसी आधार पर सीनियॉरिटी की मांग कर रहे थे.
ASP बनने के लिए 12 साल का कार्यकाल जरूरी
नियमों के आधार पर, CO से एडिशनल एसपी बनने के लिए कम से कम 12 साल की नौकरी करना जरूरी है. अनुज चौधरी की बात की जाए, तो वह साल 2012 बैच के एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी सर्विस पूरी की है. इस बैच का रिक्रूटमेंट साल 2014 में हुआ था. यही वजह रहा कि किसी और का प्रमोशन नहीं हुआ. वर्तमान में यूपी में एडिशनल एसपी के लिए कुल 41 पद खाली हैं.
कुल 29 अफसरों के प्रमोशन पर चर्चा हुई
इस पद के प्रमोशन के लिए डीपीसी समिति विभागीय प्रमोशन वाले उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है. लोकभवन में डीपीसी के कई अधिकारियों की बैठक में कुल 29 अफसरों के प्रमोशन पर चर्चा हुई. इसमें सभी योग्यताएं पूरी करने में कई अफसर फेल हुए. सिर्फ एकमात्र अनुज चौधरी ही ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने 12 साल की सर्विस पूरी की है. यही वजह है कि उन्हें प्रमोशन दिया जा रहा है. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने की. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव एम देवराज और गृह विभाग के कई अन्य अधिकारी शामिल हुए.
एक होली 52 जुमा बयान से चर्चा में आए थे
CO अनुज चौधरी संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा और अपने ताबड़तोड़ एक्शन की वजह से चर्चा में आए थे. उस. दौरान उनके पैर में भी गोली लगी थी. मामला शांत होने के बाद बीते होली त्यौहार में उनका एक बयान खूब चर्चाओं में रहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली एक बार आता है. उनके बयान के बाद विवाद उत्पन्न हो गया था, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन जताते हुए कहा था कि पहलवान है, तो पहलवान की तरह ही बोलेगा.
कहां के रहने वाले हैं अनुज चौधरी ?
यूपी के चर्चित सीओ अनुज चौधरी उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं. वह स्पोर्ट्स कोटे के तहत पुलिस में भर्ती हुए. उन्हें साल 2012 में डिप्टी एसपी बनाया गया. यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उनकी ज्वाइनिंग 31 अक्टूबर 2012 को हुई थी. 10 अगस्त 2019 को उनका प्रमोशन हुआ था. जिसके बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली.
कुश्ती खिलाड़ी रहें हैं अनुज चौधरी
यह भी पढ़ें
सीओ अनुज चौधरी कुश्ती खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने पहलवानी के जरिए देश के लिए कई मेडल जीते हैं. अनुज चौधरी अपनी लंबी चौड़ी कद काठी, फिटनेस और बेधड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं. साल 1997 से लेकर 2007 तक वह कुश्ती में नेशनल चैंपियन भी रहे हैं. 2002 और 2010 में उन्होंने 2 सिल्वर मेडल जीता था. उनके नाम एशियाई चैंपियनशिप में 2 कांस्य पदक भी है. 2001 में लक्ष्मण और 2005 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें