'वक्फ' कानून पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मुंबई में मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "आज मुंबई में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत आम जन से मुलाकात कर संबोधित किया. वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को लेकर यहां उपस्थित लोगों का उत्साह अत्यंत सुखद है. यह अधिनियम न्याय, पारदर्शिता और सामाजिक उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करता है. मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवारों और महिलाओं के विकास के लिए यह कदम मील का पत्थर साबित होगा."

वक्फ कानून को लेकर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मुंबई में मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान उन्हें वक्फ कानून के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे यह कानून देश के गरीब मुसलमानों के लिए फायदेमंद साबित होगा. मुंबई में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें
किरेन रिजिजू ने मुंबई में मुस्लिम समुदाय के लोगों से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "आज मुंबई में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत आम जन से मुलाकात कर संबोधित किया. वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को लेकर यहां उपस्थित लोगों का उत्साह अत्यंत सुखद है. यह अधिनियम न्याय, पारदर्शिता और सामाजिक उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करता है. मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवारों और महिलाओं के विकास के लिए यह कदम मील का पत्थर साबित होगा."
आज मुंबई में वक़्फ़ सुधार जनजागरण अभियान के तहत आम जन से मुलाकात कर सम्बोधित किया।
वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को लेकर यहाँ उपस्थित लोगों का उत्साह अत्यंत सुखद है।
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 22, 2025
यह अधिनियम न्याय, पारदर्शिता और सामाजिक उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करता है। मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवारों और… pic.twitter.com/osMFQkWqG4
'वक्फ' कानून पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जताया आभार
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को सुनने के बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की. बातचीत के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस कानून पर खुशी जाहिर की और पीएम मोदी का आभार जताया.
वक़्फ़ कानून से गरीब मुसलमानों को मिलेगा लाभ
हाजी पटेल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि आज यहां पर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ कानून के बारे में हम लोगों को विस्तार से बताया है. मैं समझता हूं कि केंद्र की मोदी सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लेते हुए वक्फ में संशोधन किया है. इस कानून से वक्फ की जमीनों का लाभ गरीब मुसलमानों को मिलेगा. अब तक जो मुसलमान जमीन की कमी होने के कारण सड़कों पर रहने के लिए मजबूर थे. वह अब वक्फ की जमीन पर अपना घर बना सकेंगे. मैं एक बार फिर से पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का धन्यवाद करना चाहता हूं.
पीएम मोदी के नेतृत्व में लिया गया ऐतिहासिक फैसला
सलीम बागवान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ कानून के बारे में बताया. हम लोगों को पूरा भरोसा है कि यह कानून गरीब मुसलमानों के हित को देखते हुए लाया गया है. जो लोग इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वह अब तक सिर्फ मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझते थे. पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. वक्फ कानून से गरीब मुसलमानों को घर मिलेगा, कारोबार के लिए जगह मिलेगी. मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं.