Advertisement

टीवी, फ्रिज, पानी की निकासी, नहाने...और कई चटपटे सवाल, इस दिन से शुरू हो रही जनगणना, जानिए पहले चरण में कौन-कौन से सवाल पूछे जाएंगे?

देश में होनी वाली जनगणना की तारीख का ऐलान हो चुका है. यह जनगणना 2 चरणों में होगी. पहले चरण की शुरुआत 1 अप्रैल 2026 से होगी. इस पहले चरण में लोगों के घरों में मौजूद वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान व अन्य सुख-सुविधाओं के बारे में पूछा जाएगा. इसके अलावा फोन, फ्रिज, टीवी, रेडियो, पीएनजी, एलपीजी कनेक्शन, इंटरनेट की भी जानकारी ली जाएगी.

जातिगत जनगणना को लेकर चल रहा इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सरकार ने इस बहुप्रतीक्षित सर्वे की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस सर्वे में सिर्फ आपकी जाति, उम्र और नाम नहीं पूछे जाएंगे बल्कि कई ऐसे सवाल होंगे, जो शायद सर्वे टीम द्वारा पहली बार आप सुनेंगे. इस बार की जनगणना मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए डिजिटल प्रक्रिया के तहत होगी. 

2 चरणों में होगी जनगणना 

बता दें कि सरकार द्वारा कराई जा रही  जनगणना 2 चरणों में होगी. इसके पहले चरण की शुरुआत 1 अप्रैल 2026 से होगी. इसके लिए सेंसस कमिश्नर और रजिस्टार ऑफ इंडिया की तरफ से देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा जा चुका है. पहले चरण में कमान का सूचीकरण किया जाएगा. इसमें लोगों से उनके आवासीय स्थिति और अन्य सुख सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी. जबकि दूसरे चरण में प्रत्येक व्यक्ति की जनसांख्यिकीय, सामाजिक, आर्थिक और अन्य जानकारियां जुटाई जाएंगी. इस चरण को PE यानी पापुलेशन एन्यूमरेशन कहा जाएगा. 

मुख्य सचिवों को लिखे गए पत्र में क्या है?

रजिस्टर ऑफ इंडिया की तरफ से देश के सभी राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि तय तारीख से पहले सुपरवाइजर, कार्यकर्ताओं और अन्य जनगणना अधिकारियों के कामों का बंटवारा कर दिया जाए. इस बार जनगणना में जाति की भी जानकारी दर्ज की जाएगी. यह काम जिला स्तर पर होगा. 

सर्वे के लिए 34 लाख सुपरवाइजर तैनात किए जाएंगे 

सरकार द्वारा जनगणना कार्य के लिए 34 लाख सुपरवाइजर पूरे देश भर में तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा 30 हजार जनगणना पदाधिकारियों की भी तैनाती होगी. इनमें पदाधिकारियों की जिम्मेदारी जनगणना के दौरान मिले डेटा को तैयार करने का होगा. जनगणना डेटा को ऑनलाइन डिजिटलाइज भी किया जाएगा. 

जनगणना में कौन-कौन से सवाल पूछे जाएंगे? 

बता दें कि जनगणना के पहले चरण में लोगों के घरों में मौजूद वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान व अन्य सुख-सुविधाओं के बारे में पूछा जाएगा. इसके अलावा फोन, फ्रिज, टीवी, रेडियो, पीएनजी, एलपीजी कनेक्शन, इंटरनेट की भी जानकारी ली जाएगी. वहीं पीने का पानी, कौन सा अनाज खाते हो, शौचालय, नहाने और रसोई से भी जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. 

छत, दीवारों से जुड़े सवालों का भी देना होगा जवाब? 

सर्वे के दौरान लोगों से छत, दीवारों और फर्श से भी जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. आपने इस घर में कौन सी सामग्री इस्तेमाल की है, यह भी बताना होगा. घर में कुल कितने कमरे हैं, मुखिया कौन है? मुखिया महिला है या पुरुष है? यह भी आपसे पूछा जाएगा. 

कब खत्म होगी जनगणना सर्वे? 

1 अप्रैल 2026 से शुरू हो रही जनगणना 1 मार्च 2027 तक चलेगी. 1 साल के अंदर यह जनगणना प्रक्रिया खत्म होनी है. फिलहाल सरकार द्वारा सूचना जारी होने के बाद सर्वे एजेंसियां अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में हर 10 साल में जनगणना करवाई जाती है, पिछली जनगणना साल 2011 में हुई थी. नियमों के मुताबिक, यह सर्वे 2020 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →