खतरनाक मोड़ पर पहुंचा ईरान-इजरायल युद्ध...ट्रंप ने बीच में छोड़ा G7 सम्मेलन, तुरंत पूरा तेहरान खाली करने को कहा
कनाडा में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन को अचानक बीच में छोड़ डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के लिए निकल गए हैं. इसकी वजह है ईरान-इजरायल युद्ध, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन सब के बीच ट्रंप ने ईरान की राजधानी तेहरान को तुरंत खाली करने का आदेश दिया है.
Follow Us:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की राजधानी के लोगों से कहा कि तेहरान तुरंत खाली कर दे. इसके साथ ही उन्होंने परमाणु हथियार को लेकर ईरान को चेतावनी दी है.
युद्ध के बीच ट्रंप ने बीच में छोड़ा जी-7 शिखर सम्मेलन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन को अचानक से ही बीच में छोड़ दिया है. वह सोमवार को एक दिन पहले ही ये शिखर सम्मेलन से चले गए.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जी-7 शिखर सम्मेलन में बहुत कुछ हासिल किया गया, लेकिन मध्य पूर्व (Israel-Iran War) में जो कुछ चल रहा है, उसके कारण राष्ट्रपति ट्रंप आज रात (सोमवार) राष्ट्राध्यक्षों के साथ रात्रिभोज के बाद ये शिखर सम्मेलन को छोड़कर चले जाएंगे.
ईरान को 'समझौते' पर हस्ताक्षर करना चाहिए था - ट्रंप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया, "ईरान को उस 'समझौते' पर हस्ताक्षर करना चाहिए था जिस पर मैंने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा था. यह कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है. सीधे शब्दों में कहें तो ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता. मैंने यह बार-बार कहा है.
तेहरान में लगभग एक करोड़ लोग रहते हैं. ट्रंप की चेतावनी वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 2 बजे के आसपास आई. इज़राइली सेना ने कहा है कि तेहरान के ऊपर आसमान पर उसका पूरा नियंत्रण है. इसने सोमवार को संकेत दिया कि यह ईरानी राज्य टीवी पर बमबारी करके अपने लक्ष्यों को केवल सैन्य या परमाणु स्थलों से परे विस्तारित कर रहा है.
इज़रायल ने भी तेहरान के नागरिकों से कहा है कि वे तुरंत इलाके को खाली कर दें. क्योंकि वह वहां पर बमबारी करने वाला है. इसके बाद ईरानी की राजधानी तेहरान के बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित स्थानों पर जाते देखे गए. सड़कों पर भयंकर जाम लगते हुए देखा गया है.
ट्रंप ने कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में कहा कि अमेरिका ईरानियों से फोन पर बात कर रहा है और यहां तक कि सुझाव दिया कि व्यक्तिगत रूप से बात करना बेहतर होगा. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि ईरान एक समझौता करेगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ईरान इस पर हस्ताक्षर न करके मूर्खता कर रहा है. ईरान ने पिछले कुछ दिनों में बढ़े हवाई हमलों को रोकने के लिए अमेरिका से हस्तक्षेप करने और मदद करने का आह्वान किया है.
ट्रंप ने कहा कि संघर्ष को समाप्त करने के लिए ईरान के साथ एक कूटनीतिक समझौता उनके जी7 शिखर सम्मेलन से जाने के तुरंत बाद हो सकता है. उन्होंने शिखर सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि ईरान मूल रूप से बातचीत की मेज पर है और समझौता करना चाहता है. जैसे ही मैं यहां से जाऊंगा, हम कुछ करने जा रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement