NDA विधायक दल की बैठक में खूब हुआ बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी में खूब हुई 'तू-तू, मैं-मैं', ये बने विलेन
सोमवार को NDA विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी के बीच जमकर कहा-सुनी हुई. बताया जा रहा है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, मंत्री अशोक चौधरी पर इसलिए नाराज थे, क्योंकि उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को नहीं बुलाया था, जिसको लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारे में एक बड़ा बवाल हुआ है. सोमवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी के बीच जमकर मैं-मैं और तू-तू हुई है. इसके पीछे की वजह एक बैठक में स्थानीय विधायक को ना बुलाया जाना बताया जा रहा है. ऐसे में देखा जाए, तो चुनाव से पहले पार्टी नेताओं का आपस में ही भिड़ना कहीं ना कहीं काफी ज्यादा नुकसानदायक है. बता दें कि निर्वाचन आयोग की तरफ से अक्टूबर या नवंबर तक बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जा सकता है.
बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी के बीच हुई बहसबाजी
दरअसल, सोमवार को NDA विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी के बीच जमकर कहा-सुनी हुई. बताया जा रहा है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मंत्री अशोक चौधरी पर इसलिए नाराज थे, क्योंकि उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को नहीं बुलाया था, जिसको लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. हालांकि, दल के अन्य सहयोगियों के चलते मामले को शांत करा दिया गया, लेकिन बिहार चुनाव से पहले पार्टी में इस तरह की हरकतें कहीं ना कहीं NDA दल के अंदर एक दरार पैदा करेगी.
क्या कहा डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस बैठक को लेकर कहा कि 'गठबंधन धर्म का पालन सिर्फ एक सहयोगी नहीं, बल्कि सभी सहयोगियों को करना होगा.' इस दौरान उन्होंने बैठक में प्रहलाद यादव का मामला भी उठाया, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि प्रहलाद यादव ने सरकार बनाने में समर्थन दिया था और इसकी जानकारी शीर्ष नेताओं को पहले से थी.'
कई विधायकों ने ग्लोबल टेंडरिंग पर जताई नाराजगी
इस बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग में ग्लोबल ट्टेंडरिंग को लेकर कई विधायकों ने अपनी नाराजगी जताई है. इनमें पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, डिप्टी सीएम से बहस करने वाले मंत्री अशोक चौधरी और कई अन्य विधायकों ने असहमति जताई. सभी विधायकों ने कहा कि इस तरह की ग्लोबल टेंडरिंग की वजह से चुनाव में काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. वहीं बीजेपी विधायकों के अलावा NDA दल के अन्य विधायकों ने भी सरकार से अपनी नाराजगी जताई. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम और कई मंत्रियों सहित NDA दल के सभी नेता और विधायक मौजूद थे.
अक्टूबर-नवंबर तक हो सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक, अक्टूबर या नवंबर तक चुनाव संपन्न कराया जा सकता है. इस बार का चुनाव काफी ज्यादा कांटेदार होने जा रहा है. बीजेपी खुद के दम पर ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के प्रयास में है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement