'कोई तीसरा नहीं होना चाहिए...', फिर से दिखा आजम खान का दबदबा, अखिलेश यादव ने अकेले ही की मुलाकात
बता दें कि बुधवार को आजम खान की भावनाओं का कद्र करते हुए अखिलेश यादव रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को बरेली में ही छोड़कर उनसे मिलने रामपुर पहुंचे. दोनों के बीच अकेले ही मुलाकात हुई. वहीं मुलाकात से पहले आजम खान ने कहा था कि वह केवल अखिलेश से ही मिलेंगे.
Follow Us:
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान जेल से आने के बाद लगातार चर्चाओं में है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की नजरें उन पर है. आजम खान के जेल से आने के बाद उनके तमाम समर्थक और सपा के नेता लगातार उनसे मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम के मुलाकात की हो रही है. 8 अक्टूबर यानी आज के दिन अखिलेश यादव आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे. इस दौरान आजम खान का दबदबा एक बार फिर से देखने को मिला. मुलाकात से पहले आजम खान ने अखिलेश यादव को साफ शब्दों में कहा था कि कोई तीसरा नहीं होगा. उनका इशारा रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी की तरफ था. ऐसे में अखिलेश यादव ने आजम खान से अकेले में ही मुलाकात की.
आजम खान ने मुलाकात से पहले रखी शर्त
अखिलेश यादव से रामपुर में मुलाकात से पहले आजम खान ने मीडिया के जरिए इशारों में कई बड़ी शर्तें रख दी, उन्होंने कहा कि अखिलेश अगर आएंगे, तो उनके साथ सिक्योरिटी के अलावा कोई और नहीं होना चाहिए. ना ही कोई राजनीतिक और ना ही कोई सामाजिक व्यक्ति होना चाहिए. उनकी बातों का अखिलेश यादव ने भी सम्मान रखा और अकेले ही मुलाकात करने गए. खबरों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने डेढ़ घंटे तक मुलाकात की.
आजम खान से अकेले मिले अखिलेश यादव
बता दें कि बुधवार को आजम खान की भावनाओं का कद्र करते हुए अखिलेश यादव रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को बरेली में ही छोड़कर उनसे मिलने रामपुर पहुंचे. दोनों के बीच अकेले ही मुलाकात हुई. वहीं मुलाकात से पहले आजम खान ने कहा था कि वह केवल अखिलेश से ही मिलेंगे. ना मेरी पत्नी और ना ही मेरा बेटा अब्दुल्ला उनसे मुलाकात करेगा. अंत में वही हुआ, आजम खान ने अखिलेश से अकेले में ही मुलाकात की.
पत्नी और बेटे से भी नहीं हुई मुलाकात
आजम खान ने मीडिया के जरिए बताया कि अखिलेश मुझसे मिलने आ रहे हैं और केवल मुझसे ही मिलेंगे, आजम की पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला से अखिलेश यादव की कोई मुलाकात नहीं हुई. वहीं अखिलेश से मुलाकात के बाद जब आजम खान से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी इलाज कराने गई है और बेटा मुकदमों को लेकर अदालतों के चक्कर काट रहा है.
आजम खान से जेल में कभी नहीं मिले अखिलेश
करीब 23 महीने तक जेल में रहने के बाद आजम खान अब बाहर है. इस दौरान यूपी का सियासी पारा हाई हो चुका है. सपा और अखिलेश से ज्यादा चर्चा आजम खान की हो रही है. बता दें कि अखिलेश यादव आजम खान के जेल में रहते हुए कभी भी उनसे मिलने नहीं गए. आजम खान के जेल से रिहा होते ही अखिलेश ने ऐलान किया था कि 8 अक्टूबर को उनसे मिलने रामपुर जाएंगे. ऐसे में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है.
बसपा में जाने की अटकलें तेज
यह भी पढ़ें
आजम खान के जेल से बाहर आते ही सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि वह लखनऊ में 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बसपा की रैली में शामिल हो सकते हैं और पार्टी भी ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि, आजम की तरफ से इन अटकलों पर विराम लगाया जा चुका है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें