Advertisement

पुलिस भर्ती में शारीरिक परीक्षा के दौरान घड़ी पर लगी पाबंदी, अभ्यर्थियों को होगी समस्या

police recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ परीक्षा नियंत्रक की ओर से सोशल मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अर्ह अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किए जाने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के दौरान कलाई घड़ी के इस्तेमाल का अनुरोध कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा किया गया था।

07 Feb, 2025
( Updated: 07 Feb, 2025
12:00 PM )
पुलिस भर्ती में शारीरिक परीक्षा के दौरान घड़ी पर लगी पाबंदी, अभ्यर्थियों को होगी समस्या
Google

Police Recruitment New Rules: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पीईटी यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थी कलाई में घड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने पीईटी स्थल में डिजिटल घड़ी की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ परीक्षा नियंत्रक की ओर से सोशल मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अर्ह अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किए जाने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के दौरान कलाई घड़ी के इस्तेमाल का अनुरोध कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा किया गया था।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......

अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की कलाई घड़ी का इस्तेमाल पीईटी के दौरान नहीं करेंगे

बोर्ड द्वारा उक्त अनुरोध पर सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षण की शुचिता के दृष्टिगत अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की कलाई घड़ी का इस्तेमाल पीईटी के दौरान नहीं करेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्थल पर डिजिटल घड़ी का प्रबंध बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पीएसटी डीवी में सफल होने वालों को ही शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया गया है। यह 10 फरवरी से शुरू होंगे। फिजिकल टेस्ट सफल होने के लिए दौड़ पूरी करनी होगी।

प्रथम चरण में तीन फरवरी को लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है

बोर्ड ने बताया कि अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों, जिनकी डीवी/पीएसटी 26 दिसंबर 2024 से 24 जनवरी 2025 के मध्य संपादित की गई हो, ऐसे अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण की कार्यवाही के प्रवेश पत्र प्रथम चरण में तीन फरवरी को लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही प्रथम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षण) में सत्यापन आदि विधिक कारणवश छूटे अभ्यर्थियों तथा जिन अभ्यर्थियों की डीवी/पीएसटी 27 दिसंबर 2024 से संपादित की गई हो, शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) द्वितीय चरण हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर 10 फरवरी को उपलब्ध कराया जाएगा। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें