Advertisement

खत्म हुई जंग! ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा करदी है. ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध विराम पर सहमति बन गई है. हालांकि, ट्रंप के इस ऐलान पर इजरायल और ईरान दोनों ही देशों की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है.

ईरान-इजरायल के बीच खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका युद्ध अब रुक गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा करदी है. ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध विराम पर सहमति बन गई है. हालांकि, ट्रंप के इस ऐलान पर इजरायल और ईरान दोनों ही देशों की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है.

ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा कि युद्धविराम असीमित है और यह हमेशा के लिए चलने वाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि न सिर्फ अमेरिका के लिए, बल्कि मध्य पूर्व के लिए भी यह एक शानदार दिन है. ट्रंप ने श्रेय लेते हुए कहा कि मैं इस काम को पूरा करने में सक्षम होने के लिए बहुत खुश हूं. बहुत सारे लोग मर रहे थे और यह और भी बदतर होने वाला था. इससे पूरा मध्य पूर्व तबाह हो जाता.

इस बारे में ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'बधाई हो सभी को! ईरान और इज़रायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है. सीजफायर 6 घंटे के भीतर शुरू होगा और पहले ईरान को इसका पालन करना होगा. ईरान की ओर से सीजफायर मानने के बाद, अगले 12 घंटे बाद इजरायल भी सीजफायर को मान लेगा. 24 घंटे बाद युद्ध को आधिकारिक तौर पर समाप्त माना जाएगा'.

कतर ने रुकवाई इजरायल-ईरान की जंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल और ईरान की जंग को रोकने में कतर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ईरान के लिए विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने ईरानियों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बातचीत की थी, जो आखिरकार इस समझौते की नींव बना. हालांकि, इस युद्धविराम की मुख्य मध्यस्थ भूमिका कतर ने निभाई, जिसने दोनों देशों के बीच ट्रैक-2 डिप्लोमेसी के जरिए पुल का काम किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE