दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को STF ने मार गिराया, मौके से कई खतरनाक हथियार बरामद
खबरों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम ने ट्रोनिका सिटी एरिया में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों ही बदमाशों की घेराबंदी की. उसके बाद जब बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी. उसके बाद घायल बदमाशों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Follow Us:
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश मारे गए हैं. खबरों के मुताबिक, बुधवार शाम गाजियाबाद में STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है. दोनों ही बदमाशों की पहचान उजागर हुई है. इनमें रविंद्र रोहतक और अरुण सोनीपत का रहने वाला था. दोनों ही बदमाश गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग के थे. इन पर एक-एक लाख का इनाम था.
दिशा पाटनी के घर पर हमला करने वाले बदमाश मारे गए
खबरों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम ने ट्रोनिका सिटी एरिया में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों ही बदमाशों की घेराबंदी की. उसके बाद जब बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी. उसके बाद घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मौके से कई हथियार भी बरामद
बता दें कि मौके से ग्लॉक, जिगना, पिस्तौल और कारतूस जैसे कई अन्य खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक बाइक टीवीएस अपाचे मॉडल की मिली है. बताया जा रहा है कि यही वह बाइक है, जिसको लेकर बदमाश बरेली में फायरिंग करने आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे.
STF का बयान आया सामने
STF के बयान के अनुसार, दोनों ही बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए थे. बदमाश अरुण सफेद शर्ट पहना हुआ था और रविंद्र नीले रंग की टीशर्ट में था, जिसकी पहचान करने के लिए पुलिस ने कई दिनों तक उनकी लोकेशन ट्रेस की और उसके बाद मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों की मौत हो गई.
हरियाणा के रहने वाले थे दोनों बदमाश
बता दें कि दोनों ही बदमाश हरियाणा के रहने वाले थे और पेशेवर शूटर थे. इस घटना पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया है कि दोनों बदमाश की पहचान होने के बाद पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीएम योगी ने सख्त एक्शन का आदेश दिया था
12 सितंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आसपास बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद थाना कोतवाली बरेली में केस दर्ज कराया गया था. इस घटना पर सीएम योगी ने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, उसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के प्रदेशों के क्राइम रिकॉर्ड को खंगालकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान में लग गई थी. ऐसे में अब दोनों ही बदमाश मुठभेड़ में मारे गए.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 12 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्यों ने करीब 5 से 6 राउंड गोलियां बरसाई थी. इस घटना को लेकर गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. घटना के बाद घर पर पुलिस और अन्य फोर्सेज की तैनाती की गई थी.
संत प्रेमानंद महाराज पर बड़ी बहन खुशबू ने की थी टिप्पणी
अभिनेत्री दिशा पाटनी की बड़ी बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू ने बीते 29 जुलाई को वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी. हालांकि, खुशबू ने बढ़ते विवाद को देखते हुए पोस्ट डिलीट कर दी थी, लेकिन उसके बावजूद दोनों ही संतों के चाहने वालों ने खुशबू पर निशाना साधा था. उनसे माफी की भी मांग की गई थी. खासतौर से संत समाज उनके इस बयान से काफी गुस्से में था. वहीं कई लोगों ने उस दौरान खुशबू को धमकी भी दी थी. ऐसे में करीब डेढ़ महीने बाद रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने उनके घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ली हमले की जिम्मेदारी
इस घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी, उसने लिखा था कि यह हमला दिशा की बहन और आर्मी अधिकारी मेजर खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य को लेकर की गई टिप्पणी का बदला है.
धर्म या संतों के खिलाफ टिप्पणी करने पर चेताया
रोहित गोदारा ने पोस्ट में यह भी चेतावनी दी थी कि अगर भविष्य में किसी ने भी धर्म या संतों के खिलाफ टिप्पणी की, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे. हालांकि, थोड़ी देर बाद रोहित ने वह पोस्ट डिलीट कर दी थी. लेकिन उससे पहले धमकी भरा स्क्रीनशॉट मीडिया में शेयर हो चुका था.
बरेली एसएसपी और डिप्टी एसपी ने जांच के लिए 5 टीमें गठित की थी
घटना को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए रिटायर्ड डिप्टी एसपी के घर पुलिस बल तैनात किया था. एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी क्राइम मनीष चंद्र सोनकर के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए एसओजी और सर्विलांस समेत 5 टीमें गठित की गई थीं. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी तलाश की गई थी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement