तीसरे बच्चे पर गाय और 50 हजार की घोषणा करने वाले TDP सांसद की PM मोदी ने जमकर की तारीफ, जानिए कौन हैं अलप्पानायडू कलिसेट्टी
विजयनगरम से टीडीपी सांसद अप्पलानायडू कलिसेट्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर सराहना की. ये वही सांसद है जो अपनी एक घोषणा से चर्चाओं में आए थे. दरअसल उन्होंने मार्च 2025 में उन्होंने ऐलान किया था कि तीसरा बच्चा पैदा होने पर वह महिलाओं को अपनी सैलरी से गिफ्ट देंगे. उन्होंने कहा था कि अगर तीसरा बेटा पैदा होता है तो गाय और तीसरी बेटी पर 50 हजार रुपये का इनाम मां को दिया जाएगा.
Follow Us:
विजयनगरम से टीडीपी सांसद अप्पलानायडू कलिसेट्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर सराहना की. पिछले साल तीसरे बच्चे पर इनाम देने की घोषणा से सुर्खियों में आए कलिसेट्टी सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के साथ प्रधानमंत्री से मिले. मुलाकात के बाद कलिसेट्टी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी मेहनत, समर्पण और नए विचारों की खुलकर प्रशंसा की.
कौन हैं सांसद अलप्पानायडू कलिसेट्टी
कालीसेट्टी अप्पाला नायडू एक पत्रकार से नेता बने और इस बार पहली बार सांसद चुने गए हैं. वे लंबे समय तक TDP कार्यकर्ताओं को बुनियादी शासन संबंधी मुद्दों पर प्रशिक्षण देते रहे. 2024 का चुनाव उनका पहला बड़ा चुनावी मुकाबला था. नायडू ने उन्हें आखिरी समय में उम्मीदवार बनाया, जो सभी के लिए चौंकाने वाला फैसला था. 51 वर्षीय कालीसेट्टी अप्पाला नायडू पिछले 25 वर्षों से TDP से जुड़े हैं. 2004 में वे TDP के मानव संसाधन विकास विंग के सदस्य बने और विजयनगरम में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए स्थापित TDP उत्तर आंध्र प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी नियुक्त किए गए.
मार्च 2025 में उन्होंने ऐलान किया था कि तीसरा बच्चा पैदा होने पर वह महिलाओं को अपनी सैलरी से गिफ्ट देंगे. उन्होंने कहा था कि अगर तीसरा बेटा पैदा होता है तो गाय और तीसरी बेटी पर 50 हजार रुपये का इनाम मां को दिया जाएगा. वह कई बार महिलाओं से दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील कर चुके हैं.
घोषणा के बाद उठे कई सवाल
उनकी घोषणा ने उन्हें राज्यभर में सुर्खियों में ला दिया. कई लोग इसे जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहित करने वाला सकारात्मक कदम मान रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे लैंगिक भेदभाव से जोड़कर आलोचना की है, क्योंकि योजना के तहत लड़की होने पर नकद राशि और लड़का होने पर गाय देने की बात कही गई है.
सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या इस तरह की घोषणाएं जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों के विपरीत नहीं हैं और क्या ये महिलाओं पर अधिक बच्चे पैदा करने का दबाव नहीं डालतीं. फिलहाल, टीडीपी सांसद की यह पहल आंध्र प्रदेश की राजनीति में चर्चा का अहम विषय बनी हुई है.
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी की तारीफ
अप्पालानायडू के ऐलान को लेकर उनकी राज्य में भी खूब तारीफ हुई थी. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी उनके इस कदम को सराहा था. चंद्रबाबू नायडू ने भी राज्य में जनसंख्या बढ़ाने की अपील की थी. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि दक्षिण के राज्यों में कम होती जनसंख्या चिंता का विषय है. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की आबादी बढ़ रही है और वहां युवाओं की संखअया भी ज्यादा है. ऐसे में दक्षिण में भी जनसंख्या बढ़ाने की जरूरत है. वहीं बात करें बीजेपी की तो कई नेता जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बात करते नजर आते हैं. टीडीपी भी एनडीए का केंद्र में सहयोगी है. इसके बावजूद वह जनसंख्या बढ़ाने की समर्थक है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement