Advertisement

'हारकर भी जो जश्न मनाए उसे पाकिस्तान कहते हैं', 40 जवान और 11 एयरबेस खोकर भी रैली निकाल रहे शाहिद अफरीदी हुए ट्रोल

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है. पीएम मोदी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बता चुके हैं कि पाकिस्तान की तरफ से दिया गया आश्वासन, जिसमें कहा गया था की अब वो भारत में किसी तरह का कोई आतंकवादी हमला नहीं कराएगा, इसके बाद भारत संघर्षविराम पर राजी हुआ. लेकिन पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ अपने लोगों को झूठी ख़ुशी देने के लिए इस संघर्षविराम को पाकिस्तान की जीत बता रहे हैं.

13 May, 2025
( Updated: 13 May, 2025
01:57 PM )
'हारकर भी जो जश्न मनाए उसे पाकिस्तान कहते हैं', 40 जवान और 11 एयरबेस खोकर भी रैली निकाल रहे शाहिद अफरीदी हुए ट्रोल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जो जवाब दिया है उसे पूरी दुनिया ने देखा है. लेकिन ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान में कुछ लोग अपनी इस पिटाई और करारी हार का ही जश्न मना रहे हैं. 

पाकिस्तान में निकाली गई "विक्ट्री रैली"

भारत से बुरी तरह पीटने के बाद पाकिस्तान इस कदर बौखला गया है कि एक तरफ वहां आतंकियों के जनाजे उठ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विक्ट्री रैली निकाली जा रही है. इसकी शुरुआत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद होती है जिसमें पीएम शहबाज शरीफ दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष विराम को अपने मुल्क की जीत बता देते हैं.

पाकिस्तान में इस विक्ट्री रैली की शुरूआत उसके पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के नेतृत्व में किया जाता है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ा और पूछा कि ये किस बात की विक्ट्री रैली है? इमरान खान की राह पर चलने की कोशिश और नेता बनने की चाह में अफरीदी इस कदर पागल हो गए हैं कि उन्हें पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई तबाही की तस्वीरें भी नहीं दिख रही.
  
40 जवान, 11 एयरबेस खोकर जश्न मना रहा पाकिस्तान 

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. मिली खबर के मुताबिक वहां पल रहे 100 आतंकवादी, पाक आर्मी के लगभग 40 जवान, 11 एयरबेस, 6 लॉन्च पैड और 9 जेट्स तबाह हो गए हैं. इसके बाद भी कुछ दिमागी तौर पर बीमार लोग इस वक़्त अपनी फर्जी जीत का जश्न मना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर शहीद अफरीदी को लोग खूब खरी खोटी सुनाते हुए मज़े ले रहे हैं.
  

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें