Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट का सबसे खतरनाक Video आया सामने... महज कुछ सेेकेंड और उजड़ गए हंसते-खेलते परिवार, देखें तबाही का डरावना मंजर

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है. लाल किला और आसपास के इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है. अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं कि यह हमला किस मकसद से किया गया और किसी और खतरे की संभावना है या नहीं.

Image source: Social Media

Red Fort Blast: दिल्ली में 10 नवंबर की शाम एक भयानक धमाका हुआ, जो लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई एक चलती कार (I-20) में हुआ. इस धमाके का सबसे नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर लोग धीरे-धीरे पैदल चल रहे थे या गाड़ियों में बैठे थे, और अचानक जोरदार धमाके के बाद चारों तरफ तबाही फैल गई. ऑटो-रिक्शा, कार, मोटर साइकिल, जो भी गाड़ियां आसपास खड़ी थीं, सब कबाड़ में बदल गईं. लोग जहां खड़े थे, वहीं पर गंभीर चोटों का शिकार हो गए. धमाका इतना भीषण था कि कुछ सेकंड के लिए सब कुछ धुंधला और असहनीय नजर आया. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग चिल्लाते और भागते हुए बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे.

वीडियो में सामने आया डरावना मंजर


वीडियो में धमाके वाली जगह के आसपास का दृश्य बेहद डरावना है. वहां सड़क पर ट्रैफिक जाम या रेड सिग्नल की वजह से गाड़ियां रुकी हुई थीं. कुछ लोग अकेले थे तो कुछ परिवार के साथ चल रहे थे. जैसे ही धमाका हुआ, चारों तरफ धुआं और भगदड़ मच गई. कुछ लोग वहीं घबरा कर भागने लगे, तो कुछ घायल होकर जमीन पर गिर गए. वीडियो यह भी दिखाता है कि धमाका इतना तेज़ था कि आसपास की गाड़ियों और ऑटो-रिक्शाओं के परखच्चे उड़ गए. लोग घबराकर इधर-उधर दौड़ते नजर आए.
 
ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल


घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
इस धमाके को फिदायीन हमला बताया जा रहा है.  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इसे पेशे से डॉक्टर और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. उमर मोहम्मद ने अंजाम दिया.

सरकारी जांच और सुरक्षा बढ़ाई गई


घटना के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है. लाल किला और आसपास के इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है. अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं कि यह हमला किस मकसद से किया गया और किसी और खतरे की संभावना है या नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE