Advertisement

भारत-चीन के रिश्तों में खत्म हो रही दूरियां, मोदी सरकार ने 5 साल बाद चीनी नागरिकों के लिए खोले दरवाजे

चीन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी पोस्ट में कहा गया है कि '24 जुलाई 2025 से चीनी नागरिक भारत आने के लिए पर्यटक वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें पहले वेब लिंक पर ऑनलाइन वीजा आवेदन पत्र भरना होगा फिर उसका प्रिंट आउट लेना होगा और फिर वेब लिंक पर ही अपॉइंटमेंट लेना होगा.' इसके अलावा दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट भी चलाने को लेकर सहमति बनी है.

भारत और चीन के रिश्तों में बनी दूरियां अब धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं. साल 2020 में हुए गलवान घाटी सैन्य झड़प के बाद दोनों ही देशों में तनातनी चल रही थी, लेकिन भारत और चीन की तरफ से हालिया कुछ बैठकों में हुई बातचीत से अब एक नई तस्वीर देखने को मिली है. चीनी नागरिकों के लिए सबसे बड़ी खबर है कि भारत ने उनके लिए करीब 5 साल बाद टूरिस्ट वीजा शुरू करने का फैसला किया है. इससे दोनों देशों के संबंधो में नरमी देखने को मिलेगी. 

चीन और भारत ने फिर से सीधी उड़ान की पहल शुरू की 

बता दें कि साल 2026 की शुरुआत में दोनों ही देशों ने सीधी उड़ानें और फिर से चीनी नागरिकों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे पहले चीन ने भारतीय तीर्थयात्रियों को कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने की अनुमति देने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई थी. ऐसे में दोनों देशों के कदमों को भारत-चीन संबंधों में एक नई नरमी और गर्मजोशी का संकेत माना जा रहा है. 

भारतीय दूतावास ने अपनी पोस्ट में क्या कहा? 

चीन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी पोस्ट में कहा गया है कि '24 जुलाई 2025 से चीनी नागरिक भारत आने के लिए पर्यटक वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें पहले वेब लिंक पर ऑनलाइन वीजा आवेदन पत्र भरना होगा फिर उसका प्रिंट आउट लेना होगा और फिर वेब लिंक पर ही अपॉइंटमेंट लेना होगा. इसके बाद भारतीय वीजा आवेदन केंद्र पर उसे प्रिंट आउट लिए गए आवेदन को जमा करना होगा. वीजा आवेदन के साथ पासपोर्ट और अन्य संबंधित दस्तावेज भी लगाने होंगे.'

ग्लोबल टाइम्स ने भी इस जानकारी को साझा किया 

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर बताया है कि 'भारत जाने के लिए चीनी नागरिक अब टूरिस्ट वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि वीजा प्रक्रियाओं को पूरा करने मसलन, आवेदन करने, अपॉइंटमेंट लेने और अपना पासपोर्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए चीनी नागरिक बीजिंग, शंघाई और ग्वांगझू में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →