'तेजस्वी यादव की जा सकती है नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी...', कभी लालू यादव के बेहद करीबी रहे इस नेता का दावा
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद राजनीति में हलचल तेज है. कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने दावा किया है कि आरजेडी के कई विधायक जेडीयू और एनडीए के संपर्क में हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि चुनावी हार के बाद उनकी चुनौतियां बढ़ने वाली हैं.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव ने संभाल ली है. लेकिन चुनाव नतीजों के कुछ ही समय बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों से आ रही चर्चाओं ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल, कभी लालू यादव के करीबी माने जाने वाले बीजेपी विधायक और बिहार सरकार में कृषि मंत्री रामकृपाल यादव के एक बयान ने सियासी माहौल गरमा दिया है. रामकृपाल यादव ने दावा किया है कि आरजेडी के कई विधायक जेडीयू और एनडीए के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तेजस्वी यादव की चुनौतियां और बढ़ने वाली हैं.
बिहार में शुरू हुई नई चर्चा
बिहार में इन दिनों दल बदल को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि राज्य की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हो सकता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार को लगभग दो महीने पूरे होने वाले हैं. नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार बैठकें और दौरे शुरू कर दिए हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. इसे लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2026 में होने वाले राज्यसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई होगी.
BJP नेता का बड़ा दावा
इसी बीच कृषि मंत्री रामकृपाल यादव का बयान चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी अब पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है. रामकृपाल यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को चुनाव में मिली हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही है और इसी वजह से वह विदेश दौरे पर चले गए हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव जनता के बीच जाने से बच रहे हैं. रामकृपाल यादव ने आगे कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बात कह रहे हैं कि आरजेडी के करीब 25 विधायक एनडीए और जेडीयू के संपर्क में हैं. उनका दावा है कि ये विधायक कभी भी जेडीयू या एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि आरजेडी की ओर से इन दावों पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
गौरतलब है कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी इंडिया महागठबंधन आरजेडी के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरा था. लेकिन एनडीए के सामने महागठबंधन टिक नहीं पाया. 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोजपा (आर) को 19, हम को 5 और रालोमो को 4 सीटें मिलीं. वहीं महागठबंधन को कुल 41 सीटों से संतोष करना पड़ा, जिसमें आरजेडी को 25 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली. अब रामकृपाल यादव के दावों के बाद बिहार की राजनीति में आगे क्या मोड़ आएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement