Advertisement

हिंदू महिलाओं के तिलक पर तमिलनाडु के मंत्री का अश्लील कमेंट, मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- पुलिस FIR दर्ज करे, वरना होगा तगड़ा एक्शन

महिलाओं के हिंदू तिलक पर तमिलनाडु के मंत्री का अश्लील कमेंट, मद्रास हाईकोर्ट ने कहा - पुलिस FIR दर्ज करे, वरना होगा तगड़ा एक्शन

18 Apr, 2025
( Updated: 19 Apr, 2025
12:22 AM )
हिंदू महिलाओं के तिलक पर तमिलनाडु के मंत्री का अश्लील कमेंट, मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- पुलिस FIR दर्ज करे, वरना होगा तगड़ा एक्शन
तमिलनाडु के वन मंत्री पोनमुडी ने हिंदू महिलाओं के तिलक पर सार्वजनिक रूप से अश्लील कमेंट के बाद बवाल शुरू हो गया है. मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस से कहा है कि जल्द से जल्द FIR दर्ज करें, नहीं तो एक्शन होगा. हाईकोर्ट ने यह भी जानने की कोशिश की है कि अब तक पुलिस ने इस मामले पर कौन सा एक्शन लिया है. वन मंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि आज मद्रास हाइकोर्ट वन मंत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी किए जाने के खिलाफ साल 2023 में ली गई रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई कर रहा था. इसी बीच में जज ने अधिवक्ता पीएस रमन को भी बुलाया. उसके बाद पोनमुडी के द्वारा की गई अश्लील व निंदनीय टिप्पणी पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. 

'होश-ओ-हवाश में दिया था यह बयान'

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वन मंत्री के वीडियो को देखकर मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि "कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा है कि यह बातें उन्होंने अनजाने में की है या फिर उनकी जुबान फिसली है. ऐसा लगता है कि उनकी जुबान फिसली नहीं बल्कि उन्होंने होश-ओ-हवाश में यह बात कही है. उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर पूरे मामले को दरकिनार कर दिया है." इस मामले पर मद्रास हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द एफआईआर करे, नहीं तो उन पर एक्शन होगा. मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस वेंकटेश ने कहा कि पोनमुडी को एक भी केस में दोषी पाए जाने पर उनकी सजा अच्छे आचरण की वजह से हटाई गई थी. लेकिन डीजीपी हमें शाम तक बताएं कि उनके खिलाफ अब तक कौन सा कदम उठाया है. 

किस बयान पर छिड़ा विवाद  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वनमंत्री पोनमुडी महिलाओं पर अश्लील कमेंट करते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि "महिलाएं प्लीज, इसे मत समझिएगा. उसके बाद मजाकिया लहजे में आगे कहते हैं कि एक आदमी सेक्स वर्कर के पास गया. महिला ने आदमी से पूछा वह शैव है या वैष्णव, लेकिन आदमी नहीं समझा. उसके बाद महिला ने उससे पूछा कि वह पट्टई है यानी (आडा़ तिलक जिसे शैव लगाते हैं). या फिर नामम (सीधा तिलक जिसे वैष्णव लगाते हैं). अगर आप शैव हैं तो स्थिति लेटी हुई है. वहीं आप वैष्णव हैं. तो स्थिति खड़ी है. वन मंत्री ने सार्वजनिक तौर महिलाओं के तिलक पर यह बयान दिया था. इसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ.

बढ़ते विवाद के बाद मांगी माफी 

वन मंत्री द्वारा महिलाओं पर की गई अश्लील टिप्पणी के बाद माहौल काफी गर्मा गया. इसके बाद 12 अप्रैल को पोनमुडी का माफी नामा सामने आया. जिसमें उन्होंने कहा कि "मैं एक कार्यक्रम के दौरान अपने अनुचित शब्दों के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं. मैंने जो टिप्पणी की थी. उसके लिए मुझे गहरा दुख हुआ है. मुझे इस बात का खेद है कि मेरे भाषण ने कई लोगों को ठेस पहुंचाई और उन सभी के लिए शर्मनाक की स्थिति पैदा हुई. मैं एक बार फिर से उन सभी के लिए दिल से माफी मांगता हूं. जिन्हें मेरे शब्दों से ठेस पहुंची.

वन मंत्री पोनमुडी आय से अधिक संपत्ति मामले में जा चुके हैं जेल 

बता दें कि पोनमुडी इससे पहले आय से अधिक संपत्ति घोटाले में जेल जा चुके हैं. उनके खिलाफ सजा का ऐलान होने के बाद मंत्री पद से हटा दिया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उन्हें फिर से मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया था. वर्तमान मामले में उन्हें कोई सजा नहीं मिली है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें