महाराष्ट्र के समुद्री तट पर दिखी संदिग्ध 'नाव' से मचा हड़कप... अधिकारी ने पाकिस्तानी होने का किया दावा, पुलिस और नौसेना अलर्ट मोड पर
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रेवदांडा समुद्री तट पर रविवार रात संदिग्ध नाव दिखने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद जिले में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. स्थानीय पुलिस के अलावा कई अन्य एजेंसीज के जवान मौके पर तैनात किए गए हैं. वहीं एक अधिकारी ने दावा किया है कि यह मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नाव है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.

महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के रेवदांडा तट के पास रविवार देर रात मछली पकड़ने वाली एक संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय पुलिस और नौसेना अलर्ट मोड पर आ गई है. एक अधिकारी ने इस नाव को संभवत पाकिस्तानी होने का दावा किया है. सूचना मिलते ही रायगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ता और कई अन्य एजेंसियों के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. बता दें कि नवंबर साल 2008 में भी मुंबई आतंकी हमला भी कुछ इसी तरह से अंजाम दिया गया था. जहां समुद्री रास्ते से 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने अंधेरे की आड़ में मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने कई जगहों पर आतंकी खेल खेला था.
महाराष्ट्र के समुद्री तट पर मिली संदिग्ध नाव
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रविवार देर रात सूचना मिली कि 'भारतीय सेना के रडार पर यह नाव रेवदंडा में कोरलाई तट से करीब दो समुद्री तल जितना दूर दिखी हैं, जो समुद्री मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका बताई जा रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. इसके लिए अभी इसकी पहचान और बाकी अन्य विवरणों की पुष्टि की जा रही है. हालांकि ऐसा भी संदेश जताया जा रहा है कि समुद्र के बहाव की वजह से यह नाव बहकर इस तट पहुंची होगी.'
तलाशी अभियान जारी
समुद्री तट पर इस चुनाव के मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके अलावा नाव की तलाशी अभियान के लिए रायगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ते, त्वरित प्रक्रिया बल और तटरक्षक के जवानों के द्वारा तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. हालांकि, बारिश की वजह से रात में नाव को तलाशने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.
मुख्य अधिकारी ने खुद नौका तक पहुंचने की कोशिश की
संदिग्ध नाव के मिलने की सूचना के बाद रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अंचल दलाल भी अन्य अधिकारियों के साथ निगरानी के लिए तट पर पहुंची. उसके बाद खुद एक नाव के जरिए संदिग्ध नाव तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन बारिश की वजह से मौसम इतना ज्यादा खराब था कि उन्हें वापस लौटना पड़ा. तट के पास में काफी ज्यादा संख्या में पुलिस बल और अन्य सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा जिले में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई.
नाव के जरिए ही पहुंचे थे मुंबई हमले के आतंकी
नवंबर 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले में कुछ इसी प्रकार से हमलावर मायानगरी पहुंचे थे. उस दौरान 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने समुद्र के रास्ते नाव के सहारे भारी भरकम हथियारों के साथ मुंबई पहुंचने के बाद तीन दिनों तक तबाही मचाई थी. देश में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में कुल 166 लोगों की मौत हुई थी. इसमें आतंकियों ने मुंबई के कई अलग-अलग स्थानों को अपना निशाना बनाया था.