Advertisement

उत्तराखंड में दंगाइयों पर सख्त एक्शन, सीएम धामी ने दी चेतावनी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि प्रदेश में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी को लेकर हर कदम धामी सरकार की तरफ से उठाए जा रहे हैं.

Created By: NMF News
03 May, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
02:36 PM )
उत्तराखंड में दंगाइयों पर सख्त एक्शन, सीएम धामी ने दी चेतावनी
देवभूमि उत्तराखंड की जितनी धार्मिक महत्ता है उतनी ही चर्चा इसकी पर्यटन को लेकर भी होती है। हर साल उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों की तादाद बढ़ती है। इसका कारण है यहाँ की ख़ूबसूरती के साथ साथ यहाँ की सौम्यता, यहाँ का वातावरण, यहाँ का ख़ुशनुमा माहौल.

लेकिन जब इसी ख़ुशनुमा माहौल में कोई सेंध लगाने की कोशिश करता है तो फिर उससे निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस भी दिन रात मुस्तैद रहती है। ख़ुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राज्य के हर घटनाक्रम पर बेहद बारीकी से नज़र बनाये रखते हैं। ऐसे में जब कुछ उत्पातियों ने नैनीताल जैसी धरती का माहौल ख़राब करने की कोशिश की तो सीएम धामी ग़ुस्से से लाल हो गये.

माहौल खराब करने वालों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि प्रदेश में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी को लेकर हर कदम सरकार के तरफ से उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. दरअसल हाल ही में नैनीताल से एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई थी। यहाँ पर एक नाबालिग के साथ 76 साल के शख़्स ने ग़लत काम किया था। नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में हुई घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किये हैं। 2 मई को देहरादून के शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों की हाईलेवल बैठक हुई जिसमें सीएम धामी ने सख़्त लहजे में चेतावनी थी। उन्‍होंने नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में हुई घटनाओं को लेकर प्रदेश में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही ये भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि नैनीताल में पीड़िता को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए. इस घटना पर अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ हर स्थिति पर नजर रखने को कहा.


इस पूरे मामले पर सीएम धामी ने कहा कि "हमारी सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर तत्काल उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वैरिफिकेशन अभियान को भी तेज किया जाए। उत्तराखंड की पवित्र भूमि और इसकी अस्मिता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

क्या था पूरा मामला?

नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दुष्कर्म का आरोप 76 वर्षीय बुजुर्ग पर लगा था. इस घटना के खिलाफ लोगों ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक विरोध जारी रहेगा.

पुलिस ने की कार्रवाई.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम धामी ने भी नैनीताल पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि आरोपी को किसी भी तरह बख्शा ना जाए.  इस मामले में नैनीताल के एसएसपी ने क्या बताया सुनिये.


सीएम धामी के सख्त निर्देश को बाद उत्तराखंड डीजीपी दीपम सेठ का भी बयान साने आया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने क्या कहा सुनिए.

एक्शन मोड में धामी

बहरहाल, मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सतर्कता बरती जाए. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सीएम ने किरायेदारों, रेहड़ी-पटरी वालों के सत्यापन के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने वालों और अवैध तरीके से प्रमाण पत्र बनाने वालो पर कार्यवाही की जाए. सीएम ने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारियों को तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.

बहरहाल, सीएम पुष्कार सिंह धामी प्रदेश की सुरक्षा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं करते हैं. सीएम का अपराधियों के खिलाफ संदेश भी साफ है कि जो कोई भी उत्तराखंड की भूमि और राज्य की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ करेगा उसे सजा मिलेगी.. जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा. और ऐसे निपटा जाएगा की वो दुबारा कोई ऐसा काम नहीं करेगा. सीएम के आदेश पर राज्य के पुलिस भी अपराधियों और देवभूमि का माहौल बिगाड़ने वालों के ख़िलाफ़ सख़्ती से पेश आ रही है,

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें