गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की विशेष व्यवस्था, सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से शुरू होंगी सेवाएं

डीएमआरसी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो सेवाएं सुबह 3 बजे से शुरू होंगी. जैसे ही देश गणतंत्र दिवस के गौरव और भावना का जश्न मनाएगा, दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करेगी.

Author
23 Jan 2026
( Updated: 23 Jan 2026
07:48 PM )
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की विशेष व्यवस्था, सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से शुरू होंगी सेवाएं

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से शुरू हो जाएंगी. कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया.

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की विशेष व्यवस्था

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये विशेष व्यवस्था की है. यात्रियों की सुविधा के लिए 26 जनवरी (सोमवार) को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं सुबह 3 बजे से शुरू होंगी.

डीएमआरसी की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, सुबह 3 बजे से 6 बजे तक मेट्रो ट्रेनें 15-15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इसके बाद दिनभर मेट्रो सेवाएं अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार संचालित की जाएंगी, ताकि आम यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी यात्रा की योजना बनाएं और सुबह के समय मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाएं, ताकि भीड़भाड़ और परेशानियों से बचा जा सके.

प्रेस नोट में आगे कहा गया कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी. इससे निजी वाहनों से आने वाले यात्रियों को भी समारोह स्थल तक पहुंचने में अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी.

सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से शुरू होंगी सेवाएं

डीएमआरसी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो सेवाएं सुबह 3 बजे से शुरू होंगी. जैसे ही देश गणतंत्र दिवस के गौरव और भावना का जश्न मनाएगा, दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करेगी. यह खास इंतजाम लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने में आसानी हो और वे गणतंत्र दिवस समारोह देख सकें, इसके लिए किया गया है."

पोस्ट में आगे लिखा गया, "यात्रियों की यात्रा आसान बनाने के लिए, ट्रेनें सुबह 6 बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इसके बाद, बाकी दिन रेगुलर टाइमटेबल फॉलो किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी हिसाब से बनाएं और आखिरी समय की किसी भी परेशानी से बचने के लिए सुबह की मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करें. गणतंत्र दिवस पर पूरे नेटवर्क के मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा पूरी तरह से चालू रहेगी, जिससे समारोह में शामिल होने वालों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें