सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें पेट संबंधी समस्या के चलते गैस्ट्रोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.
Follow Us:
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्हें पेट संबंधी समस्या के चलते गैस्ट्रोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पेट से जुड़ी समस्या के चलते सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अब उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और गैस्ट्रोलॉजी विभाग से जुड़े डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
हाल ही में शिमला में भी हुई थीं भर्ती
जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी बीते कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं और नियमित रूप से उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल जाना पड़ता है. हाल ही में 7 जून को उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी कुछ शिकायतों के बाद भर्ती करवाया गया था. हालांकि, डॉक्टरों ने रूटीन चेकअप के बाद उन्हें उसी दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी थी.
इससे पहले 20 फरवरी को भी उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। बार-बार अस्पताल में भर्ती होने के चलते अब सबकी नजर इस पर टिकी हुई है कि सोनिया गांधी को इस बार कब तक अस्पताल में रहना होगा. कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक उनकी सेहत पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement