Advertisement

एसएमएस अस्पताल हादसा: मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा, जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित

मुख्यमंत्री ने घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने इस दुर्घटना की विस्तृत जांच के लिए चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. भजनलाल कैबिनेट मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मुआवजा राशि देगी.

अस्पताल हादसा में मृतक को आर्थिक सहायता का ऐलान 

मुख्यमंत्री भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. 

मुख्यमंत्री ने लिखा, "सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की दुखद घटना ने सभी को व्यथित किया है. सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस हृदयविदारक क्षण में प्रदेश सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है."

मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ने घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने इस दुर्घटना की विस्तृत जांच के लिए चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है.

कमेटी में अतिरिक्त निदेशक (अस्पताल प्रशासन, राजमेस) मुकेश कुमार मीणा, मुख्य अभियंता (राजमेस) चंदन सिंह मीणा, मुख्य अभियंता (विद्युत, पीडब्ल्यूडी) अजय माथुर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य (एसएमएस मेडिकल कॉलेज) डॉ. आरके जैन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (नगर निगम, जयपुर) शामिल हैं.

कमेटी को आग लगने के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की अग्निशमन व्यवस्था, मरीजों की सुरक्षा और निकासी प्रक्रिया की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देने का निर्देश दिया गया है.

घटनास्थल का निरीक्षण  करने के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार देनी होगी

आदेश के अनुसार, कमेटी को घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी होगी.

विपक्षी नेताओं ने भी हादसे पर चिंता व्यक्त की और मृतकों के प्रति संवेदना जताई. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "हमारी संवेदनाएं सभी के साथ हैं. राजस्थान के प्रसिद्ध अस्पताल में हुई इतनी बड़ी घटना गंभीर चिंता का विषय है."

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →