Advertisement

स्पिरिट से धुलवाया मांग का सिंदूर, अंतरजातीय विवाह पर पंचायत का क्रूर फैसला, आखिर मुन्नी-शुभम ने खुद खत्म कर ली 'कहानी'

बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी जोड़े को परिवार छोड़ना और अंतरजातीय प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया. आखिरकार समाज और पंचायत के क्रूर फैसले से तंग आकर मुन्नी-शुभम से खुद खत्म कर ली अपनी कहानी.

30 Jul, 2025
( Updated: 31 Jul, 2025
11:06 AM )
स्पिरिट से धुलवाया मांग का सिंदूर, अंतरजातीय विवाह पर पंचायत का क्रूर फैसला, आखिर मुन्नी-शुभम ने खुद खत्म कर ली 'कहानी'

बेगूसराय में एक कपल की आत्महत्या का मामला सामने आया है. आत्महत्या से पहले पति ने फेसबुक पर पति-पत्नी का फोटो लगाकर अलविदा लिखा था. 

इंस्टाग्राम के जरिए प्यार, रचाई शादी, क्रूर पंचायत ने किया नामंजूर 

बेगूसराय के मृतक कपल की पहचान रूदल दास के 19 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और उसकी पत्नी 18 साल की मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है. मालूम हुआ कि कपल में इंस्टाग्राम के जरिए प्यार हुआ था और फिर प्रेम प्रसंग में घर से भाग कर दोनों ने अंतरजातीय शादी कर ली. लेकिन अब आठ महीने बाद फेसबुक पर अलविदा लिख कर नव दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली .

आत्महत्या से पहले पति ने फेसबुक पर दोनों का फोटो लगाकर अलविदा लिखा था. घटना लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव की है. दिनदहाड़े एक साथ पति-पत्नी के आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

अंतरजातीय प्रेम विवाह, मौत से पहले सोशल मीडिया पर अलविदा पोस्ट 

दोनों ने 8 माह पहले घर से भागकर अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था और पिछले दिसंबर से एक साथ रह रहे थे. परिजनों ने बताया कि बच्चे को डॉक्टर से दिखाने के लिए सभी घर से बाहर गए थे जब ये घटना घटी. जब वे दोपहर बाद घर लौटे तो घर अंदर से बंद था. दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांका गया. परिजनों ने देखा कि शुभम फंदे से लटका हुआ है और मुन्नी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद डीएसपी आनंद पांडेय और लाखो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. परिजनों का कहना है कि दंपति के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही शुभम और मुन्नी ने सोशल मीडिया पर 'अलविदा' पोस्ट किया था, जिससे आत्महत्या की आशंका और गहराई है. जानकारी के मुताबिक शुभम कुमार ने बागडोव गांव की रहने वाले रामबालक शर्मा की पुत्री मुन्नी कुमारी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी और अक्टूबर 2024 में भाग कर शादी की थी. शादी के बाद लड़की के परिजनों ने आपत्ती जताई और फिर पंचायत हुई जहां दोनों को अलग कर दिया गया.

यह भी पढ़ें

पंचायत में मुन्नी कुमारी का मांग का सिंदूर स्प्रिट से धोकर उसे लड़की वालों को सौंप दिया गया था, लेकिन दोनों में प्यार फिर जगा और दिसंबर 2024 में फिर दोनों एक साथ बहदुरपुर गांव में रहने लगे थे और आज दोनों ने आत्महत्या कर ली. आशंका जताई जा रही है कि मुन्नी देवी पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की फिर पति शुभम ने उसके शव को बिछावन पर रख दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि बदरपुर गांव में शुभम कुमार और मुन्नी कुमारी दोनों का शव मिला है. दोनों पति-पत्नी हैं. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मौत की वजह के सवाल पर पुलिस ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि दोनों की मौत किस परिस्थिति में हुई है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें