अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता को जान से मारने आए थे शूटर... पुलिस में दर्ज FIR में बड़ा खुलासा, कहा - मैंने फर्श पर लेटकर खुद को बचाया
बरेली पुलिस में दर्ज FIR में दिशा पाटनी के पिता ने घर पर हुए हमले को लेकर अपने बयान में कहा है कि 'बाइक से आए शूटर ने हत्या करने के इरादे से फायरिंग की थी, जब दोपहर में हमला हुआ, तो उस वक्त कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी नींद खुल गई और जब वह बालकनी में आए, तो घर के बाहर दो लोग पहले से ही बाइक पर खड़े थे.'
Follow Us:
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि शूटर जो हमला करने आए थे, उन्होंने दिशा पाटनी के पिता को निशाना बनाया था. शूटर ने एक-दूसरे से कहा था कि मार दो इसे. इतना सुनते ही दिशा पाटनी के पिता ने खुद को बचाने की कोशिश की और उन्होंने घर की बालकनी में बने पिलर के पीछे फर्श पर लेटकर खुद की जान बचाई थी. इस बात का खुलासा पुलिस FIR में हुआ है. बता दें कि 12 सितंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्यों ने दिशा पाटनी के घर पर गोलियां बरसाई थीं. उस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित थे.
शूटर ने दिशा पाटनी के पिता को बनाया था निशाना
बरेली पुलिस में दर्ज FIR में दिशा पाटनी के पिता ने घर पर हुए हमले को लेकर अपने बयान में कहा कि 'बाइक से आए शूटर ने हत्या करने के इरादे से फायरिंग की थी, जब दोपहर में हमला हुआ, तो उस वक्त कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी नींद खुल गई और जब वह बालकनी में आए, तो घर के बाहर दो लोग पहले से ही बाइक पर खड़े थे.'
खंभे के पीछे छिपकर बचाई जान
दिशा पाटनी के पिता ने यह भी बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी जान बचाई? पुलिस में दर्ज FIR में उन्होंने कहा है कि 'जब हमने उनसे पहचान पूछी, तो एक बदमाश ने कहा कि इसे मार दो. इसके बाद बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे शूटर ने पिस्तौल निकाली और मेरे ऊपर निशाना लगाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. मैं तुरंत घबरा गया और खुद को बचाने की कोशिश की. इस दौरान बालकनी में बने एक पिलर के पीछे मैंने फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई.'
2 ही दिन में दो बार हुआ हमला
बता दें कि दिशा पाटनी के घर में 2 दिन में दो बार हमला हुआ है. पहली घटना 11 सितंबर दोपहर साढ़े 4 बजे हुई और दूसरी घटना 12 सितंबर को ही दोपहर में साढ़े 3 बजे के आसपास अंजाम दिया गया, इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी धमकियां दी गई और कई तरह की अभद्र टिप्पणियां की गईं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में शूटरों की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. हालांकि, अभी तक पुलिस को एक भी सफलता नहीं मिली है और आरोपी गिरफ्तारी से बाहर चल रहे हैं, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपियों की सटीक पहचान के लिए दिशा पाटनी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे और आसपास के क्षेत्र में अन्य फुटेज की जांच की जा रही है.
13 सितंबर को अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई थी फायरिंग
यह भी पढ़ें
बता दें कि शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्यों ने करीब 5 से 6 राउंड गोलियां बरसाई थीं. इस घटना को लेकर गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर हमले की जिम्मेदारी ली थी. घटना के बाद घर पर पुलिस और अन्य फोर्सेज की तैनाती की गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें