शशि थरूर को लाल कृष्ण आडवाणी की तारीफ करना पड़ा भारी, भड़की कांग्रेस का आया बयान
शशि थरूर द्वारा वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि वरिष्ठ बीजेपी नेता की लंबी सेवा को एक घटना तक सीमित करना, चाहे वह कितनी भी महत्वपूर्ण क्यों ना हो, अनुचित है.
Follow Us:
कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को बड़ा झटका लगा है. थरूर द्वारा बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ में की गई टिप्पणी से पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस का कहना है कि वह खुद अपनी बात कहते हैं और कांग्रेस का समिति के सदस्य के रूप में उनका ऐसा करना पार्टी की लोकतांत्रिक और उदार भावना को दर्शाता है. बता दें कि शनिवार को थरूर ने वरिष्ठ नेता आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने इस पर अपना बयान दिया है.
लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने X पर लिखा था कि 'आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी के 98वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! जन सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, उनकी विनम्रता और शालीनता, और आधुनिक भारत की दिशा तय करने में उनकी भूमिका अमिट है.' शशि थरूर ने आडवाणी को एक सच्चे राजनेता के रूप में वर्णित किया.
कांग्रेस ने जताई नाराजगी
शशि थरूर द्वारा वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि 'वरिष्ठ बीजेपी नेता की लंबी सेवा को एक घटना तक सीमित करना, चाहे वह कितनी भी महत्वपूर्ण क्यों ना हो, अनुचित है.' कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि 'हमेशा की तरह डॉक्टर शशि थरूर अपनी बात कह रहे हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उनके हालिया बयान से खुद को पूरी तरह अलग करती है.' खेड़ा ने आगे कहा कि 'कांग्रेस सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य के रूप में उनका ऐसा करना कांग्रेस की विशिष्ट लोकतांत्रिक और उदारवादी भावना को दर्शाता है.'
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कसा था तंज
यह भी पढ़ें
इससे पहले शशि थरूर ने शनिवार को 6 साल पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर दोबारा से पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में, कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली एनसीआर में.' इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा है कि '6 साल की उदासीनता के बाद भी, यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक है.' बता दें कि इससे पहले भी थरूर ने सोशल मीडिया पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दिल्ली का (AQI) 371 बताया गया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें