Advertisement

Yogi के UP का मजाक उड़ाने वाले Shashi Tharoor को पड़ा भारी, मंत्रियों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

राजस्थान की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में हुए पेपर लीक के मुद्दे पर तो कांग्रेसी थरूर ने चुप्पी साध ली थी। लेकिन जैसे ही नीट पेपर स्कैम की खबरें आईं तो मोदी सरकार पर हमला बोलने की बजाए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सीधे योगी के उत्तर प्रदेश पर सवाल उठा दिया और अब यही सवाल उठाना उन्हें भारी पड़ रहा है

25 Jun, 2024
( Updated: 25 Jun, 2024
02:01 AM )
Yogi के UP का मजाक उड़ाने वाले Shashi Tharoor को पड़ा भारी, मंत्रियों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

देश में पेपर लीक का मुद्दा कोई नई बात नहीं है, इससे पहले जब राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में थी। तो उस वक्त पेपर लीक की इतनी घटनाएं हुआ करती थीं कि चुनावों में भी बीजेपी ने इस मुद्दे को खूब भुनाया जिसकी वजह से कांग्रेस चुनाव हार गई और जब बीजेपी सत्ता में लौटी तो सबसे पहले यही ऐलान करना पड़ा कि कांग्रेस सरकार में 19 भर्ती परीक्षाओं में से 17 में पेपर लीक हुए जिसकी हम SIT जांच कराएंगे। राजस्थान की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में हुए पेपर लीक के मुद्दे पर तो कांग्रेसी थरूर ने चुप्पी साध ली लेकिन जैसे ही नीट पेपर स्कैम की खबरें आईं तो मोदी सरकार पर हमला बोलने की बजाए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सीधे योगी के उत्तर प्रदेश पर सवाल उठा दिया और अब यही सवाल उठाना उन्हें भारी पड़ रहा है।

शशि थरूर को यूपी से पंगा पड़ गया भारी 

दरअसल नीट परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी केंद्र की मोदी सरकार पर है यही वजह है कि सबसे पेपर लीक का मुद्दा गरमाया है।मोदी सरकार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA के डीजी को पद से हटाने के साथ ही नीट स्कैम की जांच भी सीबीआई को सौंप दी।एक तरफ जहां मोदी सरकार इस मामले में एक्शन लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है,तो वहीं इसी बीच केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर पेपर लीक को लेकर योगी के उत्तर प्रदेश का मजाक उड़ा दिया। उन्होंने एक ऑन्सर शीट शेयर किया जिस पर लिखा था - उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं... वह प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं और इस जवाब के लिए दस में से दस नंबर भी दिये गये थे। यही ऑन्सर शीट शेयर करते हुए शशि थरूर ने योगी के यूपी पर तंज मार दिया ,जिस पर योगी सरकार में बिजली मंत्री एके शर्मा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा-

अपने नेता के चुनाव जीतते ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश का हमेशा की तरह फिर से अपमान करना शुरू कर दिया, जीवनदान देने वाले प्रदेश की जनता का धन्यवाद भी ठीक से नहीं किया मरी हुई कांग्रेस ने और उल्टे अब ये अपमान, शशि थरूर जी से कुछ बेहतर उम्मीद की भी नहीं जा सकती लेकिन यूपी के बारे में उनका आज का व्यंग पूरे प्रदेश और प्रदेशवासियों का घोर अपमान है, पहले भी इनके कई नेताओं को पाल-पोस कर प्रधानमंत्री और सरकार का मुखिया बनाने वाले इस राज्य के लिए कांग्रेस ने कुछ किया नहीं, कांग्रेस के नेताओं को यह मालूम होना चाहिए कि, इसी राज्य में सत्यवादी महाराजा हरिश्चन्द्र हुए, यहीं से भगवान बुद्ध ने सत्य और अहिंसा का पाठ पूरी मानव जाति को पढ़ाया, इसी भूभाग से जगतगुरु भगवान कृष्ण ने गीता का ज्ञान पूरी श्रृष्टि को दिया, इसी राज्य में भगवान राम ने व्यक्ति को पुरुषोत्तम बनने का मार्ग दिखाया, यह भूमि भगवान विश्वनाथ की भूमि है जो आदिगुरु और सुरगुरु माने जाते हैं, यह पतित पावनी माँ गंगा और पुण्य  सलिला मां यमुना, मां सरयू और मां सरस्वती की पावन भूमि है, ऐसे उत्तर प्रदेश का अपमान करने वाली कांग्रेस को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो यहां की जनता उनसे हिसाब करेगी, कांग्रेस की यह मानसिकता अत्यंत निंदनीय है।

यूपी बीजेपी ने भी शशि थरूर के तंज पर जवाब देते हुए कहा- कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जिस उत्तर प्रदेश से सांसद हैं उसी प्रदेश की जनता को अपमानित कर रहे हैं, क्या इस तरह के बयान के लिए राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी माफी मांगेगी?

कभी कांग्रेसी रहे जितिन प्रसाद ने भी शशि थरूर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा- मैं अपने राज्य और उसके लोगों को इस तरह की निंदनीय टिप्पणियों से अपमानित करने में हास्य नहीं देखता, यूपी का ऐसा अपमान निंदनीय है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

यूपी के बीजेपी नेताओं के साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी शशि थरूर को जवाब देते हुए लिखा- पहले नॉर्थ-ईस्ट और अब उत्तर प्रदेश, यह सज्जन अक्सर विभिन्न संस्कृतियों पर बहुत ही तीखे शब्दों में व्यंग्य करते रहते हैं, वे पागलपन की मोहक फुसफुसाहटों के आगे झुक गए हैं, उनका मन विक्षिप्तता के अलौकिक कोहरे में बह रहा है।

यूपी का मजाक उड़ाने वाले कांग्रेसी सांसद शशि थरूर को यूपी से लेकर असम तक,तमाम बीजेपी नेताओं ने कुछ इसी तरह से मुंहतोड़ जवाब दिया। क्योंकि पेपर लीक के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के चक्कर में शशि थरूर ने पूरे यूपी का मजाक बना दिया था और यही मजाक उन्हें भारी पड़ गया।बहरहाल आपको बता दें नीट पेपर लीक मामले में मोदी सरकार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। इस मामले की जांच के लिए एक तरफ जहां इसरो के पूर्व अध्यक्ष राधाकृष्णन के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी है। तो वहीं सीबीआई ने भी इस मामले में एंट्री मार दी है।ऐसे में उम्मीद है लाखों छात्रों के भविष्य से खेलने वाले शिक्षा माफिया जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement