कांग्रेस के छठे अधिवेशन के दौरान वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम हुए बेहोश, अस्पताल में कराए गए भर्ती!
कांग्रेस के छठे अधिवेशन की शुरुआत से पहले मंगलवार को साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे। इसी प्रार्थना सभा के दौरान चिदंबरम अचानक से बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि वह डायबिटीज के मरीज हैं।
Follow Us:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की तबीयत अचानक से खराब हो गई। गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में कांग्रेस के छठे अधिवेशन में पहुंचे चिदंबरम भीषण गर्मी की वजह से बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
प्रार्थना सभा में अचानक से बेहोश हुए पी. चिदंबरम
कांग्रेस के छठे अधिवेशन की शुरुआत से पहले मंगलवार को साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे। इसी प्रार्थना सभा के दौरान चिदंबरम अचानक से बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि वह डायबिटीज के मरीज हैं।
कांग्रेस के छठे अधिवेशन की शुरुआत कल से
गुजरात के अहमदाबाद में कल बुधवार से कांग्रेस के छठे अधिवेशन की शुरुआत हो रही है। जिसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने अहमदाबाद के ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक’ में एक अहम बैठक की और कल के दिन शुरू होने वाले अधिवेशन से पहले विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जिसमें इकाई कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) अपने भविष्य की रूपरेखा तैयार करना, जिला कांग्रेस कमेटी को सशक्त, संगठन को मजबूत बनाना और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर गहरा मंथन करने पर विचार किया गया। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के मुख्य पदों के सभी नेता मौजूद रहें। इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल,कांग्रेस शासित 3 राज्यों के मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
64 साल बाद हो रहा है यह अधिवेशन
गुजरात में कांग्रेस का यह अधिवेशन एक लंबे अंतराल यानी 64 साल बाद हो रहा है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि पार्टी के 140 साल के इतिहास में यह छठा अधिवेशन है। इससे पहले गुजरात में कांग्रेस की पहली बैठक 23 से 26 दिसंबर 1902 के बीच अहमदाबाद में हुई थी। जिसकी अगुवाई सुरेंद्र नाथ बनर्जी ने की थी। वहीं दूसरी बैठक गुजरात के सूरत में 26 से 27 दिसंबर 1907 को रास बिहारी घोष की अगुवाई में हुई थी। अब 64 साल बाद छठा अधिवेशन होने जा रहा है। जिसकीअगवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें