'इसको देखो, घर पर कब्जा दिलाओ और फौरन एक्शन लो', CM योगी का एक और फैसला 'ऑन द स्पॉट', जनता दर्शन में आई बेघर सीमा को मिला न्याय
सीएम योगी ने अपने लोकप्रिय 'जनता दर्शन' में सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उसका ऑन स्पॉट फैसला किया. इस दौरान सीएम की एक बेहद भावुक तस्वीर सामने आई, जहां दो साल की मासूम अनन्या से सीएम की बातचीत देख लोग भाव-विभोर हो गए.
Follow Us:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह 'जनता दर्शन' किया. उन्होंने प्रदेश भर से आए हर फरियादी की समस्या सुनी और निराकरण के लिए अफसरों को निर्देश दिया. इस दौरान लखनऊ निवासी महिला सीमा ने मुख्यमंत्री से आर्थिक विपन्नता का जिक्र किया और पति द्वारा घर से निकाले जाने की शिकायत की. पीड़िता ने आग्रह किया कि उन्हें घर में रहने की जगह दिलाई जाए. महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने फौरन उस पर संज्ञान लिया और इसके तत्काल निराकरण के लिए पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया.
ससुराल से बेघर हुई सीमा को मिला ऑन स्पॉट न्याय!
आपको बता दें कि लखनऊ निवासी सीमा अपनी दो बच्चियों को लेकर सोमवार को 'जनता दर्शन' में पहुंची. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि ससुर का निधन हो गया है. पति व ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया. दो छोटी बच्चियों को लेकर वह भटक रही हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री से उन्हें वापस ससुराल में भिजवाने तथा वहां रहने देने के लिए गुहार लगाई. महिला ने बच्चों के लालन-पालन के लिए आर्थिक सहायता की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आयुक्त को मामले में तत्काल उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
सीएम योगी का बाल प्रेम देख लोग भाव विभोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में अपने माता-पिता के साथ आए सभी बच्चों को चॉकलेट दी और मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. इस दौरान मां सीमा के साथ दो साल की नन्ही अनन्या भी आई थी. मुख्यमंत्री ने उसे भी चॉकलेट दी और दुलार किया.
इस दौरान चॉकलेट पाकर बच्ची खिलखिला उठी. जब मुख्यमंत्री ने उससे चॉकलेट मांगी तो उसने बड़ी मासूमियत से चॉकलेट वापस सीएम की तरफ बढ़ा दी. यह देखकर मुख्यमंत्री का बालप्रेम उमड़ पड़ा. इस दौरान नन्ही बच्ची की भाव भंगिमा और मुख्यमंत्री का संवाद देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति भाव-विभोर हो गया.
पुलिस, आर्थिक सहायता से जुड़ी समस्याएं भी आईं
'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस, बिजली विभाग के साथ ही आर्थिक सहायता से जुड़े प्रकरण भी आए. मुख्यमंत्री ने सभी से मिलकर उनका प्रार्थना पत्र लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर प्रकरण की जांच कराकर फरियादियों की समस्याओं को हल कराएं.
सीएम योगी ने 'जनता दर्शन' में सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उसका ऑन स्पॉट फैसला किया. इस दौरान सीएम की एक बेहद भावुक तस्वीर सामने आई, जहां दो साल की मासूम अनन्या से सीएम की बातचीत देख लोग भाव-विभोर हो गए.#JantaDarshan #CMYogi #UttarPradesh pic.twitter.com/pFjmeE98Kd
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 19, 2026यह भी पढ़ें
इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने आए फरियादियों से अस्पताल से एस्टिमेट मंगाने को कहा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार हर सुख दुःख में प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है. सरकार आपकी हर उचित समस्या का निदान कराएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें