Advertisement

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी, पिछले 48 घंटे में 8 आतंकियों के घर किए गए ध्वस्त

कश्मीर के घाटी क्षेत्रों में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन और एक्शन लगातार जारी है. कश्मीर में अब आतंकवादियों को पनाह देने वालों के सेना पूरी तरह से मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई कर रही है. पिछले 48 घंटे में 8 आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह से खत्म किया जा चुका है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर के घाटी क्षेत्रों में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन और एक्शन लगातार जारी है. कश्मीर में अब आतंकवादियों को पनाह देने वालों के सेना पूरी तरह से मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई कर रही है. पिछले 48 घंटे में 8 आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह से खत्म किया जा चुका है. सेना का सबसे ताजा एक्शन बांदीपोरा के नाज कॉलोनी से सामने आया है. जहां सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद शीर गोजरी का दो मंजिला घर ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा लश्कर आतंकी फारूक तीदवा के घर को भी सेना ने तबाह कर दिया है.

सेना का ताबड़तोड़ एक्शन  

पहलगाम हमले के बाद सेना युद्धस्तर पर कश्मीर के घाटी क्षेत्रों में आतंकवादियों और उनके पनाहगारों के ख़िलाफ जबदस्त कार्रवाई कर रही है. कश्मीर का उत्तरी क्षेत्र हो या दक्षिण का इलाक़ा सेना गांव-गांव तक आतंकियों की तलाश में अभियान चला रही है. इस दौरान सेना ने अब तक आठ आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है. इसी कड़ी में बांदीपोरा आतंकवादी जमील अहमद शीर गोजरी का दो मंजिला घर, कुपवाड़ा में लश्कर आतंकी फारूक तीदवा के घर धस्वत किया है. वही पुलवामा के त्राल में सक्रिय आतंकवादी आमिर नजीर वानी पुत्र नजीर अहमद वानी का घर विस्फोट में ध्वस्त कर दिया गया. इसके अलावा शोपियां में अदनान सफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार का घर ध्वस्त किया गया. जो 2024 से लश्कर और टीआरएफ के लिए काम कर रहा था. इसी तरह कुपवाड़ा में लश्कर के आतंकवादी फारूक अहमद के घर को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया जो फ़िलहाल फारूक अहमद फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ है. सेना द्वारा हिजबुल, जैश और लश्कर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. किसी भी आतंकी मूवमेंट के शक होने पर सेना त्वरित कार्रवाई कर रही है. यह कश्मीर घाटी क्षेत्र में अभी तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन है. इसके अलावा सेना ने 1000 से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवादियों को मदद करते थे. 

बता दें कि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम के बैसरन मैदान में 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है. पूरा देश आतंकवादियों के इस कायराना कृत्य से आक्रोशित है. पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों, उनके हैंडलर्स और समर्थकों का पीछा किया जाएगा और दुनिया के किसी भी कोने में उनसे बदला लिया जाएगा. वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को श्रीनगर में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी. उपराज्यपाल ने सेना से कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए वह हरसंभव बल का प्रयोग करे.

शनिवार को गांदरबल जिले में दो मकान ध्वस्त कर दिए गए, जिनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी का था और दूसरा एक संदिग्ध आतंकवादी का था. आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त करना, आतंकवाद का मुकाबला करने और संभावित खतरों को दूर करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा जारी प्रयासों का हिस्सा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →