बिगड़ती हवा पर SC सख्त, दिल्ली स्कूलों की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज रोकने के दिए संकेत
Delhi AQI: ठंड ने बढ़ाई परेशानी, हवा में नमी भी ज्यादा दिल्ली में मौसम भी बदल रहा है. न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है.अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री रहने की उम्मीद है. सुबह 8:30 बजे हवा में नमी 97% थी, जिसके कारण प्रदूषण और नीचे बैठ जाता है और हवा और खराब महसूस होती है.
Follow Us:
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण इन दिनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है. हवा इतनी खराब हो चुकी है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक श्रेणी में पहुँच गया है. इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई और कहा कि स्कूलों में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को फिलहाल रोककर आगे बढ़ा दिया जाए। कोर्ट का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में बच्चों को मैदान में उतारना उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद जोखिम भरा हो सकता है.
कोर्ट ने कहा – बच्चों को बचाया जाए, खेल बाद में भी हो सकते हैं
सुनवाई के दौरान एडवोकेट अपराजिता सिंह ने कोर्ट को बताया कि नवंबर में कई स्कूलों में खेल गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ होने वाली हैं, जबकि शहर की हवा बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में बच्चों को मैदान में भेजना “उन्हें गैस चेंबर में डालने जैसा” होगा. उनकी इस दलील पर कोर्ट ने CAQM से कहा है कि वह इन प्रतियोगिताओं को आगे बढ़ाने पर विचार करे, ताकि बच्चों की सेहत पर असर न पड़े.
दिल्ली का AQI लगातार छठे दिन ‘बेहद खराब’
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे तक दिल्ली का AQI 392 दर्ज हुआ, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. इससे पहले मंगलवार की सुबह AQI 314 और शाम 374 था। यह लगातार छठा दिन था जब दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर बनी रही. CPCB के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों में भी पता चला कि शहर के 38 में से 18 मॉनिटरिंग सेंटरों ने AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया है. चांदनी चौक, बवाना, आनंद विहार, नरेला, मुंडका, वजीरपुर और DTU जैसे इलाकों में तो AQI 400 से भी ऊपर पहुँचा हुआ है.
AQI को ऐसे समझें:
0–50: अच्छा
51–100: संतोषजनक
101–200: मध्यम
201–300: खराब
301–400: बेहद खराब
401–500: गंभीर
ठंड ने बढ़ाई परेशानी, हवा में नमी भी ज्यादा दिल्ली में मौसम भी बदल रहा है. न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है.अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री रहने की उम्मीद है. सुबह 8:30 बजे हवा में नमी 97% थी, जिसके कारण प्रदूषण और नीचे बैठ जाता है और हवा और खराब महसूस होती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement