राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं कहा, 'उनके आदर्श हमारा मार्गदर्शन करेंगे'
गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'उनके आदर्श हमारा मार्गदर्शन करेंगे'
Follow Us:
आप सभी को संत गुरु रविदास जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2025
उनकी शिक्षा हमें मानवता की सेवा, सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश देती हैं - उनके ये आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। pic.twitter.com/FpOC3xTVME
कृस्न, करीम, राम, हरि, राघव,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 12, 2025
जब लग एक न पेखा।
वेद कतेब कुरान, पुरानन,
सहज एक नहिं देखा।
~ संत शिरोमणि गुरु रविदास जी
जात-पात, छुआछूत, आडंबर, अन्याय, भेदभाव, नफ़रत, असमानता व समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में एक नई चेतना जगाने वाले,… pic.twitter.com/gUN5rUOo8a
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें