Advertisement

पत्रकारों से डरकर भागे Rahul Gandhi, Manipur में करा ली अपनी बेइज़्ज़ती

पत्रकारों से डरकर भागे Rahul Gandhi , Manipur में करा ली अपनी फ़ज़ीहत

09 Jul, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
04:33 AM )
पत्रकारों से डरकर भागे Rahul Gandhi, Manipur में करा ली अपनी बेइज़्ज़ती
Rahul Gandhi  : मोदी जी प्रेस कॉन्फ़्रेंस क्यों नहीं करते ? मोदी जी मेरे साथ डिबेट क्यों नहीं करते ? एक बार नहीं बार बार Rahul Gandhi को ये सवाल उठाते हुए देखा गया है। लेकिन राहुल जी क्या फ़ायदा उस प्रेस कॉन्फ़्रेंस का जिसमें आप प्रेस के जवाब ही ना दें। जिसमें आप रिपोर्टर्स की बेइज़्ज़ती करके चलते बने।जिसमें वो आपसे सवाल पूछते रह जाएं। सर सर चिल्लाते रह जाएं आप अपने arrogance में वहाँ से ऐसे निकले जैसे सामने खड़ी मीडिया उठाई गिरी है। ऐसे तो नहीं चलेगा ना। लेकिन हाँ। आपके लिए ये नई बात कहा हैं ? आप तो पहले भी मीडिया को उलटा सीधा बोल चुके हैं। कुछ पत्रकारों को चमचा चमची कहकर अपनी संस्कारों की परिभाषा दे चुके हैं। तो आपसे और उम्मीद भी क्या ही की जा सकती है ? लेकिन फिर बार बार मोदी पर सवाल उठाकर दूध के धुले क्यों बन जाते हैं ?



राहुल गांधी के लिए बड़ा आसान है मोदी पर सवाल उठा देना। और फिर करना वही है जो आरोप वो पीएम मोदी पर लगाते हैं। राहुल को आपने कई बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते और उसमें arrogant रुख दिखाते हुए देखा होगा लेकिन इस बार 99 सीटें क्या आ गई। कॉन्फ़िडेंस अलग ही लेवल पर चला गया है। हाल ही में मणिपुर पहुँचे राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। जब तक अपनी बात कहनी थी बोलते रहे। जबतक मन मुताबिक़ सवाल आ रहे थे बोलते रहे, लेकिन जैसे ही एक दो सवाल Out of syllabus आ गए राहुल गांधी भन्ना गए। खड़े हुए फिर अपनी बात रखी और चल दिए। फिर कुछ याद आया तो वापस आए, फिर एक लाइन बोली और चले गए।



मणिपुर पहुँचे राहुल गांधी से मीडिया को उम्मीदें थे कि वो कई सवालों के जवाब देंगे लेकिन नेता प्रतिपक्ष शायद जल्दी में थे या फिर उनके पास उन सवालों के जवाब नहीं थे। तभी तो बिना जवाब दिए पत्रकारों की बेइज़्ज़ती करके चलते बने।


अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो आया तो फिर लोगों ने उन्हें जमकर उधेड़ना शुरु कर दिया। एक यूज़र ने लिखा- राहुल गांधी को फर्जी लोको पायलट के तरह फर्जी चमचे पत्रकारों को साथ लेकर चलना चाहिए। एक और यूज़र ने लिखा- और यह बात करते है संविधान और "freedom of speech ki" पप्पू

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें