Advertisement

सीबीसीआई द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार होंगे शामिल

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना साल 1944 में हुई थी। यह वह निकाय है, जो पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करता है।

Created By: NMF News
22 Dec, 2024
( Updated: 23 Dec, 2024
09:39 AM )
सीबीसीआई द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कार्डिनल, बिशप और चर्च के सदस्यों सहित ईसाई समुदाय के नेताओं से बातचीत करेंगे। 

यह कार्यक्रम 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित किया जाएगा।

ऐसा पहली बार है कि जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होगा।

साल 1944 में हुई थी सीबीसीआई की स्थापना


कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना साल 1944 में हुई थी। यह वह निकाय है, जो पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया और ईसाई समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की थी।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की क्रिसमस समारोह की तस्वीरें


पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर क्रिसमस समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के निवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ। इस अवसर पर ईसाई समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों से भी बातचीत की।" इस दौरान मंच पर युवाओं ने संगीत कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया।

जॉर्ज कुरियन ने प्रधानमंत्री के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।

इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी क्रिसमस समारोह में शिरकत क‍िया था। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और शशि थरूर भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। क्रिसमस समारोह का आयोजन भारतीय ईसाई सांसद परिषद द्वारा किया गया था।

Input: IANS

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement