Advertisement

दिल्ली तुर्कमान गेट के पास बुलडोजर एक्शन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी, भीड़ के बीच सपा सांसद का वीडियो वायरल, अखिलेश घिरे

दिल्ली के तुर्कमान गेट पर अवैध अतिक्रमण हटाने गई एमसीडी टीम पर पत्थरबाजी के मामले में सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आया है. आरोप है कि वह देर रात मौके पर पहुंचे और भीड़ को उकसाया. दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ की तैयारी में है.

दिल्ली तुर्कमान गेट के पास बुलडोजर एक्शन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी, भीड़ के बीच सपा सांसद का वीडियो वायरल, अखिलेश घिरे
Screengrab

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अवैध कब्जों को हटाने गई नगर निगम (MCD) की टीम पर हुई पत्थरबाजी के मामले में अब बड़ा राजनीतिक मोड़ आ गया है. इस घटना में उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. आरोप है कि देर रात वह मौके पर पहुंचे और भीड़ को उकसाया. दिल्ली पुलिस अब इस मामले में उनसे पूछताछ करने की तैयारी में है. सांसद मोहिबुल्लाह नदवी संसद परिसर के पास स्थित एक मस्जिद के इमाम भी हैं, जिस कारण मामला और संवेदनशील हो गया है.

BJP नेता ने लगाया आरोप 

दरअसल, तुर्कमान गेट के पास कोर्ट के आदेश के तहत अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी. इसी दौरान अचानक हालात बिगड़ गए और एमसीडी की टीम पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस को हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता नवीन कोहली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा था और समाज के लोगों से पहले ही बातचीत हो चुकी थी. इसके बावजूद सपा के सांसद वहां पहुंचे और धर्म को बीच में लाकर माहौल खराब किया गया. कोहली ने सवाल उठाया कि रात डेढ़ बजे कोई अपने घर से तुर्कमान गेट क्यों जाता है. उन्होंने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि इसकी वजह से इलाके की स्थिति नाजुक हो गई.

सपा अध्यक्ष से BJP ने मांगा जवाब 

नवीन कोहली ने समाजवादी पार्टी नेतृत्व से इस मामले पर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनकी पार्टी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करती है या नहीं. कोहली ने यह भी आरोप लगाया कि इस तरह की राजनीति कर लोगों की जान से खेला जा रहा है, जो बेहद खतरनाक है.

पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को किया गिरफ़्तार 

पुलिस की कार्रवाई की बात करें तो इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की सात अलग अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक कम से कम 15 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. पुलिस के अनुसार, जिन लोगों पर पत्थरबाजी करने का आरोप है, उनमें आदिल कासिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अरीब, उजैफ और आजिम इरफान के नाम सामने आए हैं. इसके अलावा, वीडियो और मैसेज वायरल करने वालों की भी पहचान कर ली गई है. आरोप है कि अदनान और समीर ने व्हाट्सऐप के जरिए वीडियो और ऑडियो नोट्स फैलाए.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी मधुर वर्मा ने बताया कि घटना के समय 100 से 150 लोग पत्थरबाजी में शामिल थे. फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भीड़ को किसने और कैसे उकसाया. तुर्कमान गेट की यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कानून व्यवस्था के मामलों में राजनीति कितनी जल्दी माहौल को बिगाड़ सकती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें