Advertisement

बिहार में कांग्रेसियों पर बरसा पुलिस का डंडा, कन्हैया कुमार सहित कई बड़े नेता हिरासत में

बता दें कि NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पटना की सड़कों पर प्रोटेस्ट के दौरान हिरासत में लिया गया है. दरअसल, यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहते थे. जब पुलिस के जवानों ने कार्यकर्ताओं को सीएम आवास जाने से रोका. तो उन्होंने इसका विरोध जताया. कांग्रेसियों ने पुलिस के जवानों के साथ झड़प और धक्का-मुक्की की. इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर हल्का लाठीचार्ज किया. जिसके बाद कई कांग्रेस पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पटना थाने लाया गया.

11 Apr, 2025
( Updated: 12 Apr, 2025
08:59 AM )
बिहार में कांग्रेसियों पर बरसा पुलिस का डंडा, कन्हैया कुमार सहित कई बड़े नेता हिरासत में
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की "पलायन रोको-नौकरी दो" यात्रा चल रही है. इस यात्रा का नेतृत्व NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार कर रहे हैं. आज 10 अप्रैल को यह यात्रा बिहार की राजधानी पटना पहुंची. जहां कन्हैया कुमार के साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास की तरफ जाने की कोशिश की. उसके बाद बिहार पुलिस के कई जवानों के साथ झड़प हुई. जहां कन्हैया कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया. बता दें कि कार्यकर्ता पटना के डाक बंगला चौराहे पर प्रोटेस्ट कर रहे थे. हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए हैं. 

कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में 

बता दें कि NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पटना की सड़कों पर प्रोटेस्ट के दौरान हिरासत में लिया गया है. दरअसल, यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहते थे. जब पुलिस के जवानों ने कार्यकर्ताओं को सीएम आवास जाने से रोका. तो उन्होंने इसका विरोध जताया. कांग्रेसियों ने पुलिस के जवानों के साथ झड़प और धक्का-मुक्की की. इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर हल्का लाठीचार्ज किया. जिसके बाद कांग्रेस पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पटना थाने लाया गया.

गिरफ्तारी के बाद क्या बोले कन्हैया कुमार ?

पटना में प्रोटेस्ट के दौरान हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि "पुलिस नीतीश कुमार से मुलाकात कराए या फिर मुझे ले जाए. पुलिस को पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. जो पानी कार्यकर्ताओं पर फेंकी गई. उस जल को नल से घर तक पहुंचाते तो अच्छा होता."

पटना पहुंची इस यात्रा में सचिन पायलट भी हुए शामिल

बिहार कांग्रेस की "पलायन रोको - नौकरी दो" पदयात्रा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार को लेकर कहा कि "सरकार को बिहार से लाखों की संख्या में जारी पलायन को रोकना चाहिए. हम जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. हमारा युवा सड़कों पर उतरा है. सरकार केवल गुमराह करने वाले आंकड़े जारी करती है. बल्कि वास्तविकता इससे कोसों दूर है।"
 
16 मार्च से चल रही कांग्रेस की "पलायन रोको - नौकरी दो" यात्रा का हुआ समापन

बता दें कि कांग्रेस द्वारा बिहार से पलायन रोकने और प्रदेश में ही नौकरी देने की मांग को लेकर "पलायन रोको - नौकरी दो" की यात्रा चल रही थी. इस यात्रा की अगुवाई कन्हैया कुमार कर रहे थे. इसकी शुरुआत 16 मार्च को बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से हुई थी. कई अन्य जिलों से होते हुए यह यात्रा राजधानी पटना में समाप्त हुई. इस यात्रा में  कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बेगूसराय में इस यात्रा में शामिल हुए थे.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement