पीएम मोदी आज दिल्लीवासियों को देंगे 11,000 करोड़ रुपए का तोहफा, नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की 3 बड़ी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
रविवार 17 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी दिल्लीवासियों को कुल 11,000 करोड़ रुपए की सौगात देने वाले हैं. वह द्वारका एक्सप्रेसवे, सोनीपत और बहादुरगढ़ के नए मार्गों से जोड़ने वाले मार्ग का उद्घाटन करेंगे.
Follow Us:
देश की राजधानी दिल्ली को रविवार 17 अगस्त को कुल 11,000 करोड़ रुपए की सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के रोहिणी के दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जा रहे, इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजनाओं का मकसद राजधानी दिल्ली को भीड़भाड़ से मुक्त बनाना है. वह जिन दो एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, उनमें दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) शामिल है.
द्वारका एक्सप्रेसवे पर कनेक्टिविटी होगी बेहतर
बता दें कि 10.1 किलोमीटर लंबा और करीब 5,360 करोड़ की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी को दिल्ली के लोगों के लिए और भी बेहतर बनाया गया है. यह खंड दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन, ऑरेंज लाइन, आने वाली बिजवासन रेलवे स्टेशन, यशोभूमि और द्वारका क्लस्टर बस डिपो मल्टी-मॉडल रूप में और भी बेहतर सुविधा प्रदान करेगी. इनमें 2 खंड शामिल है.
पहला - शिव मूर्ति चौराहे से शुरू होकर द्वारका सेक्टर-21 स्थित रोड अंडर ब्रिज (RUB) तक 5.9 किमी.
दूसरा - दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 स्थित RUB से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किमी की परियोजना शामिल है, जो शहरी विस्तार मार्ग-II से डायरेक्ट जोड़ने का काम करता है. 19 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों मार्च 2024 में हुआ था.
बहादुरगढ़ और सोनीपत को मिलेगा नए मार्ग का तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी 5,580 करोड़ रुपए की लागत से बने बहादुरगढ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्गों का उद्घाटन करेंगे. इसके उद्घाटन से दिल्ली के अंदर और बाहरी रिंग रोड पर धौला कुआं, मुकरबा चौक और NH-09 जैसे बिजी स्थानों पर यातायात सुविधा काफी सुगम होगी. इस परियोजना का उद्घाटन होने के बाद दिल्ली के औद्योगिक संपर्क में भी बड़ा सुधार होगा. खासतौर से शहर में यातायात कम होने की वजह से माल की ढुलाई में काफी तेजी आने की उम्मीद है.
दिल्ली को भीड़भाड़ मुक्त बनाने की योजना
सरकार द्वारा इन परियोजनाओं का मकसद राजधानी दिल्ली को भीड़भाड़ से मुक्त बनाना है. ताकि आसपास के क्षेत्र में यातायात में सुधार हो. नौकरी पर जाने वाले लोगों का समय बचे और भीड़भाड़ पर भी नियंत्रण लगाई जा सके.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement