Advertisement

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी की इटली की प्रधानमंत्री से संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 के अनुरूप दोनों देशों के बीच साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते के लिए इतालवी समकक्ष का आभार व्यक्त किया. बातचीत में दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, लोगों के बीच संबंधों और आतंकवाद रोकने जैसे कई अहम द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारियों में हुई प्रगति की समीक्षा की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इस बातचीत की जानकारी दी है.

पीएम मोदी ने X पर साझा की पोस्ट

पीएम मोदी की इटली की प्रधानमंत्री से संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 के अनुरूप दोनों देशों के बीच साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि "प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने में साझा रुचि दिखाई. पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और IMEC पहल के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी का धन्यवाद."

जून में हुई थी दोनों नेताओं की मुलाकात

इससे पहले जून में कनाडा में हुए G7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की थी. उस दौरान भारत और इटली के बीच अच्छे संबंधों की एक खास झलक देखने को मिली थी. पीएम मोदी और मेलोनी ने आपस में काफी समय तक बातचीत की थी. उस बातचीत में पीएम मोदी ने मेलोनी को "सर्वश्रेष्ठ" बताया था. इसके जवाब में मेलोनी ने कहा था कि वह पीएम मोदी की तरह बनने की कोशिश कर रही हैं.

दोनों नेताओं ने इस मुलाकात के बाद एक पोस्ट भी साझा की थी, जिसमें पीएम मोदी ने लिखा था कि "इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी. इससे हमारे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →